खेल

Avesh Khan Released By BCCI India Vs England Test Series Will Play In Ranji Trophy Match Madhya Pradesh

India vs England: भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच हैदराबाद में खेला जा रहा है. टीम इंडिया ने सीरीज के शुरुआती दो मैचों के लिए आवेश खान को भी मौका दिया था. आवेश का डोमेस्टिक क्रिकेट में अच्छा रिकॉर्ड रहा है. लेकिन उन्हें भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने हैदराबाद टेस्ट से पहले ही रिलीज कर दिया. रिपोर्ट्स के मुताबिक आवेश को रणजी ट्रॉफी के लिए रिलीज किया गया है. वे रणजी में मध्य प्रदेश के लिए खेलते हैं.

आवेश खान भारत के लिए टी20 और वनडे मैच खेल चुके हैं. उनके लिए अब टेस्ट में डेब्यू का मौका बनने वाला था. लेकिन इससे पहले ही वे रिलीज कर दिए गए. हालांकि आवेश की जल्द ही वापसी भी हो सकती है. आवेश ने भारत के लिए 8 वनडे मैचों में 9 विकेट लिए हैं. वहीं 20 टी20 मैचों में 19 विकेट झटके हैं. उनका एक टी20 में 4 विकेट लेकर 18 रन देकर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है. आवेश वनडे में भी एक पारी में 4 विकेट ले चुके हैं.

आवेश को भारत की 16 सदस्यों वाली टीम में जगह मिली थी. लेकिन अब उन्हें टेस्ट टीम से रिलीज कर दिया गया. आवेश को रणजी ट्रॉफी के लिए रिलीज किया गया है. वे मध्य प्रदेश के लिए खेल सकेंगे. रणजी ट्रॉफी 2023-24 में मध्य प्रदेश का पहला और दूसरा मैच ड्रॉ रहा था. टीम ने तीसरे मैच में दिल्ली को 86 रनों से हराया था.

गौरतलब है कि इससे पहले विराट कोहली ने शुरुआती दो टेस्ट से ब्रेक लेने का फैसला किया था. वे निजी कारणों से हैदराबाद टेस्ट में नहीं खेल रहे हैं. कोहली की जगह टीम इंडिया ने रजत पाटीदार को टीम में शामिल किया है. हालांकि पाटीदार को प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली है. 

यह भी पढ़ें : Happy Birthday Pujara: पुजारा ने 513 मिनटों तक बैटिंग कर इंग्लैंड को किया था पस्त, अहमदाबाद में जड़ा था यादगार दोहरा शतक



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button