मनोरंजन

Dunki Box Office Collection Worldwide shah rukh khan film earned 470 crores 60 lacs beats salman khan tiger 3

Dunki Box Office Collection Worldwide: शाहरुख खान की फिल्म ‘डंकी’ रिलीज के पहले दिन से ही धमाकेदार परफॉर्म कर रही है. फिल्म 21 दिसंबर, 2023 को थिएटर्म में रिलीज हुई थी और अब तक शानदार कारोबार कर रही है. फिल्म को रिलीज हुए महीने से ज्यादा वक्त हो गया है और इस दौरान कई फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दी लेकिन ‘डंकी’ इनके बीच भी डटी रही. 

‘डंकी’ ने ना सिर्फ घरेलू बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई की बल्कि दुनियाभर में अपनी कामयाबी का परचम लहराया है. शाहरुख खान की ‘डंकी’ उनके करियर की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म का खिताब अपने नाम कर चुकी है. फिल्म अब भी दुनियाभर में कमा रही है और अब इसने अपने लेटेस्ट वर्ल्डवाइड कलेक्शन के साथ सलमान खान की ‘टाइगर 3’ का वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड तोड़ दिया है.

‘टाइगर 3’ को ‘डंकी’ ने पछाड़ा
सलमान खान की स्पाई थ्रिलर फिल्म ‘टाइगर 3’ दिवाली के मौके पर थिएटर्स में रिलीज हुई थी. फिल्म को दर्शकों का एवरेज रिस्पॉन्स मिला था और इसने वर्ल्डवाइड 467 करोड़ रुपए का कारोबार किया था. वहीं अब ‘डंकी’ ने इस आंकड़े को पार कर कुल 470.60 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है. इस तरह ‘डंकी’ साल 2023 की वर्ल्डवाइड चौथी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बन गई है.

ये हैं 2023 की टॉप 5 फिल्में
2023 की पांच टॉप हिंदी फिल्मों के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो 1152 करोड़ की कमाई के साथ ‘जवान’ पहले नंबर पर, 1050.8 करोड़ के कलेक्शन के साथ ‘पठान’ दूसरे और 901.2 करोड़ के कारोबार के साथ ‘एनिमल’ तीसरे नंबर पर है. वहीं चौथे नंबर पर 687.8 करोड़ के साथ ‘गदर 2’ और पांचवें नंबर पर ‘डंकी’ (470.60) ने जगह बनाई है. वहीं 467 करोड़ रुपए के कलेक्शन के साथ सलमान खान की ‘टाइगर 3’ छठे नंबर पर है.

ये भी पढ़ें: ‘रामलला ने पहचान लिया है…’, अनुपम खेर ने मुंह ढककर आम लोगों की तरह किए दर्शन तो भक्त ने कह दी ये बात



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button