खेल

U19 World Cup 2024 IND Vs BAN Innings Highlights Indian Cricket Team Gave … Runs Target To Bangladesh Adarsh And Uday

U19 World Cup 2024 IND vs BAN Innings Highlights: भारतीय टीम अंडर-19 वर्ल्ड कप का पहला मुकाबला बांग्लादेश के खिलाफ खेल रही है. भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट पर 251 रन बोर्ड पर लगाए. टीम के लिए आदर्श सिंह और कप्तान उदय सहारण ने शानदार पारियां खेलीं. ओपनिंग पर उतरे आदर्श  ने 76 और कप्तान सहारण ने नंबर चार पर बैटिंग करते हुए 64 रन बनाए. इस दौरान बांग्लदेश के मारुफ मृधा ने पंजा खोला. 

ब्लोमफॉन्टेन के मैंगुआंग ओवल में खेले जा रहे मुकाबले में बांग्लदेश ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला किया. पहले बैटिंग के लिए उतरी टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही. भारत ने 3.6 ओवर में अर्शिन कुलकर्णी के रूप में पहला विकेट गंवा दिया. फिर टीम को 8वें ओवर में दूसरा झटका भी लग गया था. लेकिन फिर कप्तान उदय सहारण और आर्दश सिंह ने टीम को स्थिरता प्रदान की और 251 रनों टोटल तक पहुंचाने में मदद की. 

शुरू लेकर आखिरी तक, ऐसा रहा भारत की पूरी का हाल 

पहले बैटिंग के लिए उतरी टीम इंडिया ने पहला विकेट महज़ 17 रनों के स्कोर पर गंवाया, जब अर्शिन कुलकर्णी सिर्फ 7 रन बनाकर आउट हए. फिर 8वें ओवर में 31 रनों के स्कोर पर भारत को दूसरा झटका मुशीर खान (03) के रूप में लगा. लेकिन यहां से भारत को ओपनर आदर्श सिंह और कप्तान उदय सहारण ने संभाला. दोनों तीसरे विकेट के लिए 116 (144 गेंद) रनों की साझेदारी की. इस मज़बूत होती साझेदारी को रोहनत दौल्लाह बोर्सन ने 32वें ओवर में आदर्श के विकेट से तोड़ा. आदर्श ने 96 गेंदों में 6 चौकों की मदद से 76 रन स्कोर किए. 

इसके बाद टीम को कोई बड़ी पार्टनरशिप नहीं मिल सकी. बाकी आने वाले खिलाड़ियों ने छोटे-छोटे योगदान दिए. आदर्श के बाद कप्तान सहारण 39वें ओवर में पवेलियन लौटे. सहारण, जिन्होंने 94 गेंदों में 4 चौकों की मदद से 64 रन बनाए, उन्हें भी रोहनत दौल्लाह बोर्सन ने ही आउट किया. 

 

अपडेट जारी है…

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button