उत्तर प्रदेशभारत

UP: धारदार हथियार से वार, चारपाई पर पड़ा शव… 200 साल पुराने मंदिर के पुजारी की हत्या | Moradabad Priest murdered sharp weapon of 200 year old temple-stwma

UP: धारदार हथियार से वार, चारपाई पर पड़ा शव... 200 साल पुराने मंदिर के पुजारी की हत्या

पुजारी की हत्या की जानकारी पर एसएसपी घटनास्थल पर पहुंच गए

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में प्राचीन मंदिर के पुजारी की हत्या से सनसनी फैल गई. पुजारी का शव मंदिर परिसर में चारपाई पर पड़ा मिला. उनकी किसी धारदार हथियार से हत्या की गई है. पुजारी की हत्या से इलाके में हड़कंप मच गया. सूचना पर पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए. घटनास्थल पर फॉरेंसिक टीम के साथ डॉग स्क्वाड भी बुला लिया गया.

हत्या किसने की इसकी जांच में पुलिस जुट गई है. पुजारी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुजारी मुन्नालाल मूल रूप से बरेली जिले के सिरसा भमरौआ के रहने वाले थे. वह बीते 12 वर्षों से मंदिर में रहकर सेवा कर रहे थे. उनकी हत्या से लोगों में आक्रोश है. पुजारी की हत्या के खुलासे के लिए 5 पुलिस टीमों का गठन किया गया है.

मंदिर का गेट पर अंदर से लगा था ताला

मुरादाबाद जिले के थाना सिविल लाइंस इलाके की अगवानपुर चौकी क्षेत्र के भटवाली गांव में 200 साल पुराना शिव मंदिर है. यहां 65 वर्षीय मुन्नालाल कश्यप पुजारी के रूप में काम करते हैं और मंदिर परिसर में रहते हैं. गुरुवार की सुबह रोजाना की तरह गांव के शिवपाल दूध लेकर मंदिर पहुंचे थे. शिवपाल ने बताया कि जब वह मंदिर पहुंचे तो गेट बंद था. जबकि गेट सुबह 4 बजे तक खुल जाता था. 10 बजे तक जब गेट नहीं खुला तो शिवपाल ने पुजारी को आवाज लगाई. काफी देर तक कोई हलचल नहीं हुई तो उनसे गांव के लोगों को जानकारी दी. ग्रामीणों ने देखा कि मंदिर के गेट में अंदर से ताला लगा हुआ है.

ये भी पढ़ें

चारपाई पर पड़ा था पुजारी का शव

ग्रामीणों ने डायल 112 पर पुलिस से शिकायत की. मौके पर पहुंची पुलिस ने गेट खुलवाकर अंदर गई तो वहां चारपाई पर पुजारी मुन्नालाल का शव पड़ा हुआ था. घटना की जानकारी मिलते ही तत्काल सिविल लाइंस पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. घटना की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी हेमराज मीणा के द्वारा फॉरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया गया. एसएसपी हेमराज मीणा ने बताया कि घटना के खुलासे को लेकर 5 टीमों का गठन किया गया है. जल्द ही हत्या करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button