खेल

Rohit Sharma Was Retired Hurt Of Retired Out In IND Vs AFG 3rd T20I During 1st Super Over Know Debate

Rohit Sharma Retired Hurt Of Retired Out Debate: भारत और अफगानिस्तान के बीच खेला गया तीसरा टी20 दो सुपर ओवर के बाद पूरा हुआ. दो सुपर ओवर सहित मुकाबला में काफी ड्रामा देखने को मिला था. लेकिन इसी बीच एक सवाल तेज़ी से उठ रहा है कि पहले सुपर ओवर के दौरान रोहित शर्मा आखिरी गेंद से पहले मैदान से बाहर क्यों और कैसे गए थे? क्या रोहित शर्मा रिटायर आउट हुए थे या रिटायर हर्ट? आखिरी गेंद के लिए रोहित शर्मा की जगह रिंकू सिंह मैदान पर उतरे थे. 

हालांकि ये पूरी तरह से साफ नहीं हो सका कि रोहित शर्मा रिटायर हर्ट हुए थे या रिटायर आउट, क्योंकि भारतीय कप्तान अगले सुपर ओवर में बैटिंग के लिए मैदान पर आए थे. वहीं मेन्स टी20 इंटरनेशनल में आईसीसी की प्लेइंग कंडीशन के मुताबिक, पिछले सुपर ओवर में कोई भी बैटर आउट हो जाता है, तो वो अगले सुपर ओवर में बैटिंग के योग्य नहीं होगा. ऐसे में अगर रोहित शर्मा रिटायर आउट होते तो वो अगले सुपर ओवर में दोबारा बैटिंग के लिए नहीं आते. हालांकि अभी अंपायर्स की तरफ से इस बात को क्लियर किया जाना बाकी है कि रोहित शर्मा कैसे मैदान के बाहर गए थे. 

रोहित के फैसले को लेकर अभी किसी भी तरह का आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन ‘ईएसपीएनक्रिकइंफो’ ने रोहित शर्मा को ‘रिटायर आउट’ बताया है. ये भी हो सकता है कि आखिरी गेंद पर तेज़ी से दो रन भागने के लिए रोहित शर्मा ने खुद को रिंकू सिंह से रिप्लेस किया हो, लेकिन ये सिर्फ अनुमानित है.  

वहीं मैच के बाद रोहित शर्मा ने बात करते हुए बताया, “मुझे नहीं याद है कि आखिरी बार ऐसा कब हुआ था. मुझे लगता है कि मैंने एक आईपीएल मैच में तीन बार बैटिंग की थी.” 

 

ये भी पढ़ें…

IND vs ENG: अफगानिस्तान के बाद इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबला, टीम इंडिया जल्द शुरू करेगी टेस्ट की तैयारी

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button