टेक्नोलॉजी

CES 2024 Wi Fi 7 Launched Check Features And When It Will Come To Smartphones

 Wi-Fi 7 Features: कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक शो में कंसोर्टियम ने Wi-Fi 7 लॉन्च किया है. इसे IEEE 802.11be के नाम से भी जाना जाता है. ये वायरलेस नेटवर्किंग में लेटेस्ट स्टैंडर्ड है. Wi-Fi 7 पिछले के मुकाबले फास्ट स्पीड, ज्यादा कैपेसिटी और बेहतर परफॉरमेंस ऑफर करता है. Wi-Fi 7 के साथ आपको बिजली के समान तेज गति में डाउनलोड और अपलोड स्पीड मिलेगी. आइए जानते हैं कब ये स्मार्टफोन्स में मिलने लगेगा और क्या है Wi-Fi 7 की खासियत.   

Wi-Fi 7 के फीचर्स

Wi-Fi 7 का एक सबसे खास फीचर है- मल्टी- गीगाबिट स्पीड को सपोर्ट करना. इसका मतलब है कि यूजर्स लार्ज फाइल्स को तेजी से डाउनलोड, 4K वीडियो को स्ट्रीम और ऑनलाइन गेम्स को बिना किसी बफरिंग या लैग के खेल पाएंगे.इसके साथ ही Wi-Fi 7 इम्प्रूवड कैपेसिटी के साथ आता है जिससे एकसाथ कई डिवाइसेस कनेक्ट हो सकते हैं और सभी में एकसमान परफॉरमेंस मिलेगी. यानि वीक नेटवर्क की समस्या नहीं आएगी.

Wi-Fi 7 सिक्योरिटी फीचर

एकऔर खास फीचर Wi-Fi 7 का एनहांस्ड सिक्योरिटी है. इसमें लेटेस्ट एन्क्रिप्शन और ऑथेंटिकेशन मेथड हैं जो यूजर्स को इस डिजिटल एरा में सेफ रखते हैं. इम्प्रूवड डेटा और सिक्योरिटी के अलावा Wi-Fi 7 पहले के मुकाबले ज्यादा पावर एफिशिएंट भी हो गया है और ये पहले से कम एनर्जी कंज्यूम करता है. जो भी डिवाइसेस इस नेटवर्क से कनेक्ट होंगे उनकी बैटरी अब पहले से ज्यादा देर तक काम करेगी. ये स्मार्टफोन यूजर्स के लिए एक अच्छी खबर है क्योकि आजकल ज्यादातर लोग Wi-Fi पर भी निर्भर हैं.

स्मार्टफोन्स में कब से मिलने लगेगा?

लीक्स में कहा जा रहा है कि एप्पल अपने अपकमिंग iPhone 16 Pro और Pro Max को Wi-Fi 7 सपोर्ट के साथ लॉन्च करने वाली है. यदि ऐसा होता है तो यूजर्स फास्ट स्पीड का मजा उठा पाएंगे. एंड्रॉइड फोन्स को लेकर अभी कोई जानकारी सामने नहीं है. Wi-Fi 7 के लिए कंपनियों को अपने फोन के हार्डवेयर में कुछ बदलाव करना होगा जिसके बाद ही Wi-Fi 7 का सपोर्ट डिवाइसेस में मिलेगा.         

यह भी पढ़ें:

WhatsApp Scam: संभलकर करना वीडियो कॉल, कहीं हो ना जाए लाखों-करोड़ों रुपये का नुकसान

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button