उत्तर प्रदेशभारत

UP: छात्रा पर धड़का गुरुजी का दिल, वॉट्सऐप पर करने लगे गंदे मैसेज; फिर… | Hamirpur News Teacher sent obscene messages on student mobile complained police-stwma

UP: छात्रा पर धड़का गुरुजी का दिल, वॉट्सऐप पर करने लगे गंदे मैसेज; फिर...

जलालपुर पुलिस ने आरोपी टीचर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है

उत्तर प्रदेश के हमीरपुर में एक टीचर अपनी नाबालिग छात्रा से इकतरफा मुहब्बत कर बैठा. टीचर ने हद पार करते हुए पीड़ित छात्रा के वॉट्सऐप पर अश्लील मैसेज भेजना शुरु कर दिए. हद तो तब हो गई जब आरोपी टीचर ने छात्रा से मैसेज कर गंदी डिमांड रख दी. पीड़ित छात्रा ने इसकी शिकायत अपने परिजनों से की.

पीड़ित छात्रा के पिता ने अश्लील मैसेज का स्क्रीन शॉट लेकर आरोपी टीचर के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी टीचर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पीड़िता का आरोप है कि टीचर ने उससे पुलिस से शिकायत करने पर उसकी चैट वायरल करने की धमकी दी थी. टीचर की इस घिनौनी हरकत से लोगों में गुस्सा है. वह गुरु-शिष्य के इस पवित्र रिश्ते को बदनाम करने वाले आरोपी टीचर के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

अपने ही स्कूल की छात्रा को करने लगा अश्लील मैसेज

मामला हमीरपुर जिले के थाना जलालपुर इलाके का है. यहां के बाल विद्या मंदिर के शिक्षक/प्रबंधक रोहित कुमार लोधी ने अपने स्कूल की नाबालिग छात्रा से इकतरफा मुहब्बत करने लगा. वह छात्रा से वॉट्सऐप पर मैसेज कर बातें करने लगा. पीड़ित छात्रा का आरोप है कि 7 जनवरी की सुबह रोहित ने उसे गलत तरीके से मोबाइल पर मैसेज भेजे जिसमे वह अश्लील बातें करने लगा. आरोप है कि उसने छात्रा को अच्छे नम्बर देने का झांसा दिया फिर उससे वॉट्सऐप पर चैट कर अकेले स्कूल आने की बात करते हुए शारीरिक सम्बन्ध बनाने की बात कह डाली.

ये भी पढ़ें

आरोपी ने की मामले को रफा दफा करने की कोशिश

छात्रा ने बताया कि आरोपी ने उससे कहा कि वो इन बातों को किसी को न बताएं. अपने गुरु की इन गंदी हरकतों को देख छात्रा घबरा गई. उसने इसकी शिकायत अपने परिजनों से की. परिजनों ने आरोपी टीचर से बात करने की कोशिश की तो उसने इसे झूठ बताते हुए पुलिस से शिकायत करने की धमकी दे दी. जब परिजनों ने आरोपी को उसके अश्लील मैसेजों के स्क्रीन शॉट दिखाए तो वह घबरा गया. उसने मामले को रफा-दफा करने की कोशिश की. जलालपुर थानाध्यक्ष सभाजीत सिंह पटेल ने बताया कि पीड़ित छात्रा की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button