उत्तर प्रदेशभारत

यूपी: नशे में धुत्त ट्रक ड्राइवर ने हाइवे पर 1 KM तक गाड़ियों को रौंदा, चीखते चिल्लाते रहे लोग, तीन की मौत | delhi-agra highway truck accident drunk driver crushed vehicles to 1 KM sikandara police station up news stwat

दिल्ली-आगरा हाइवे पर बुधवार की अल सुबह भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, कई अन्य घायल हो गए. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में ले लिया और उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पूरा मामला आगरा के सिकंदरा थाना क्षेत्र का है. इस हाइवे पर एक अनियंत्रित ट्रक कई गाड़ियों को रौंदता चला गया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

जानकारी के मुताबिक, ट्रक ड्राइवर नशे में धुत था. ट्रक ड्राइवर अंधाधुध तरीके से इसी हालत में हाइवे पर ट्रक दौड़ा रहा था. इस दौरान सिकंदरा थाना क्षेत्र में नेशनल हाइवे 2 पर गुरुद्वारा गुरू का ताल के पास ड्राइवर ट्रक का नियंत्रण खो दिया. इसके बाद अनियंत्रित ट्रक एक दर्जन वाहनों समेत पांच कारों को रौंदता हुआ चला गया.

इस हादसे में टक्कर लगने के बाद एक बाइक में भीषण आग लग गई. बाइक जलकर पूरी तरह बर्बाद हो गई. वहीं, इस दर्दनाक हादसे में तीन लोगों की मौत मौके पर ही हो गई. भीषण हादसे में आधा दर्जन लोग घायल हो गए. सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी समेत थाने की फोर्स मौक पर पहुंच गई और शवों को कब्जे में ले लिया. घायलों को अस्पताल पहुंचा दिया गया, जहां उनका इलाज किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें

कितना भयावह था हादसा?
रात का समय था, गाड़ियां अपने गंतव्य तक जाने के लिए सड़कों पर थीं. अचानक आए एक ट्रक ने एक लाइन से गाड़ियों को रौंदना शुरू कर दिया. एक के बाद एक कई गाड़ियां ट्रक की चपेट में आ गईं. यही नहीं, टू-व्हीलर को भी ट्रक ने अपने चपेट में ले लिया. हादसा इतना भयावह था कि गाड़ियों को करीब एक किलोमीटर तक ट्रक रौंदता रहा और लोग चिल्लाते रहे. कुछ मिनटों के बाद ट्रक गाड़ियों से अलग हुआ. इसके बाद घायल लोगों ने पुलिस को फोन पर हादसे की सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि गाड़ियों में लाशें थीं. घायल कराह रहे थे. दर्दनाक हादसे ने तीन लोगों की जान ले ली. वहीं घायलों की हालत भी गंभीर बताई जा रही है.

पुलिस ने क्या बताया?
पुलिस ने बताया कि यह हादसा सिकंदरा पुलिस चौकी के पास हुआ है. साथ ही सभी घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया है, फिलहाल सभी का इलाज चल रहा है. पुलिस के मुताबिक मामले की जांच की जा रही है. इसके अलावा जो लोग मौके पर मौजूद थे, उन्होंने बताया कि यह ट्रक करीब एक किलोमीटर तक वाहनों को रौंदते हुए गया था. इस दौरान ट्रक की चपेट में आधा दर्जन कार समेत कई बाइक सवार आ गए.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button