मनोरंजन

Farhan Akhtar Celebrated His Birthday With Javed Akhtar Zoya Akhtar Shabana Azmi Share Pics

Farhan Akhtar Birthday: फरहान अख्तर के लिए 9 जनवरी यानी आज का दिन बेहद खास है. दरअसल वे आज अपना 50वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. फरहान अख्तर ने अपने इस स्पेशल दिन का जश्न परिवार के साथ मनाया. वहीं शबाना आजमी ने फरहान के बर्थडे सेलिब्रेशन की झलक दिखाते हुए सोशल मीडिया पर अब प्यारी सी तस्वीर भी शेयर की है साथ ही अपने ‘बेटू’ को जन्मदिन की शुभकामनाएं भी दी हैं.

शबाना आजमी ने फरहान अख्तर के बर्थडे बैश की तस्वीर की शेयर
फरहान अख्तर ने परिवार संग अपना इंटीमेट बर्थडे सेलिब्रेशन किया. वहीं शबाना आजमी ने अपने इंस्टाग्राम पर इसकी झलक शेयर की है. शबाना आजमी ने फरहान अख्तर के जन्मदिन समारोह की एक तस्वीर पोस्ट की. फोटो में जोया अख्तर, जावेद अख्तर, शिबानी दांडेकर, अनुषा दांडेकर और कईं और लोग नजर आ रहे हैं. फरहान की मां हनी ईरानी भी पार्टी में नजर आईं. इस दौरान सभी ने स्माइल के साथ कैमरे के लिए पोज दिया. फोटो शेयर करते हुए शबाना आजमी ने लिखा, “सालगिरह मुबारक बेटू फरहान अख्तर. जीते रहो खुश रहो बहुत सारा प्यार.”

 


कैसा है शबाना आजमी का फरहान अख्तर संग रिश्ता?
बता दें कि पिछले साल की शुरुआत में, फिल्मफेयर को दिए एक इंटरव्यू में शबाना आजमी ने जावेद अख्तर और उनकी पहली पत्नी हनी ईरानी के बच्चों फरहान अख्तर और जोया के साथ अपने रिश्ते के बारे में बात की थी. एक्ट्रेस ने कहा था कि उनका उनके साथ दोस्ताना रिश्ता है और यह उनकी मां की वजह से है. 

वेटरन एक्ट्रेस ने कहा था, “हम बहुत मिलनसार हैं. उनके साथ मेरा दोस्ती और विश्वास का बहुत अच्छा रिश्ता है. मैं फरहान और जोया को बहुत अहमियत देती हूं और मुझे लगता है कि वे भी मुझे महत्व देते हैं. मुझे लगता है कि इसका बहुत सारा क्रेडिट उनकी मां हनी (ईरानी) को जाता है. मुझे कहना होगा कि वह बहुत उदार थी. अगर उसने तय कर लिया होता कि बच्चे मुझसे दोस्ती नहीं करेंगे, तो वे मुझसे दोस्ती नहीं कर पाते.”

शबाना आजमी वर्क फ्रंट
शबाना आजमी ने अपने करियर में कईं शानदार फिल्में की हैं. एक्ट्रेस को आखिरी बार धर्मेंद्र, आलिया भट्ट और रणवीर सिंह के साथ हिट फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में देखा गया था. इस फिल्म में उनका धर्मेंद्र संग किस सीन काफी सुर्खियों में रहा था.

ये भी पढ़ें: Ram Mandir Inauguration: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होंगे बॉलीवुड से लेकर टीवी जगत के सितारे, जानिए- कौन-कौन से स्टार्स बनेंगे ऐतिहासिक पल के गवा



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button