भारत

PM Modi Ayodhya Visit Says Modi Spends His Life To Fulfill What He Says

PM Modi Ayodhya Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार (30 दिसंबर) को अयोध्या पहुंचे, जहां उन्होंने15 हजार करोड़ से ज्यादा की परियोजनाओं उद्घाटन किया. इस दौरान पीएम ने वंदे भारत और अमृत भारत ट्रेनों को हरी झंडी भी दिखाई. इसके बाद उन्होंने अयोध्यावासियों को संबोधित किया. अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने कहा कि वह जो कहते हैं उसे पूरा करने के लिए जीवन खपा देते हैं.

प्रधानमंत्री ने लोगों को भरोसा दिलाया कि इस पवित्र धाम के विकास में कोई कोर कसर बाकी नहीं रखी जाएगी. उन्होंने कहा, “मोदी जो कहता है उसे पूरा करने के लिए जीवन खपा देता है, दिन और रात एक कर देता है और अयोध्या नगरी इस बात की साक्षी है.” उन्होंने कहा कि आज पूरी दुनिया उत्सुकता के साथ 22 जनवरी के ऐतिहासिक क्षण का इंतजार कर रही है. ऐसे में अयोध्या वासियों में ये उत्साह उमंग बहुत स्वाभाविक है.

‘घर-घर रामज्योति जलाएं’
इस दौरान प्रधानमंत्री ने देश की जनता से अपील की कि 22 जनवरी को सभी देशवासी घर-घर रामज्योति जलाएं, ताकि पूरा भारत जगमग हो. दुनिया के किसी भी देश को विकास की नई ऊंचाई पर पहुंचना है, तो उसे अपनी विरासत को संभालना होगा. हमारी विरासत हमें प्रेरणा देती है और हमें सही रास्ता दिखाती है.

‘दुनिया 22 जनवरी का इंतजार कर रही’
पीएम ने अपने संबोधन में कहा कि आने वाले समय में अवध क्षेत्र ही नहीं, बल्कि पूरे उत्तर प्रदेश के विकास को हमारी अयोध्या दिशा देने वाली है. विकास और विरासत की साझा ताकत भारत को 21वीं सदी में सबसे आगे ले जाएगी. महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के पास जनसभा स्थल से अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि आज पूरी दुनिया 22 जनवरी का इंतजार कर रही है. ऐसे में अयोध्या के लोगों में ये उत्साह स्वाभाविक है. 

‘कुछ दिन करें इंतजार’
पीएम मोदी ने लोगों से हाथ जोड़कर गुजारिश की कि वे 22 जनवरी को अयोध्या न आएं. उन्होंने कहा कि जब आपने हमने साढ़े पांच सौ साल इंतजार किया है तो कुछ दिन और इंतजार करना होगा. अयोध्या में राम मंदिर अनंतकाल तक रहेगा. 

‘अयोध्या को स्वच्छ शहर बनाएंं’
प्रधानमंत्री ने अयोध्यावासियों से आग्रह भी किया कि आपको देश और दुनिया से आने वाले मेहमानो के स्वागत लिए तैयार होना होगा. अब यहां लाखों की संख्या में विजिटर्स आते रहेंगे. ऐसे में अयोध्यावासियों को संकल्प लेना होगा कि अयोध्या नगर को भारत का सबसे स्वच्छ शहर बनाएंगे.

यह भी पढ़ें- महर्षि वाल्मीकि के नाम पर एयरपोर्ट, दलित परिवार से मुलाकात, अयोध्या से पीएम मोदी ने दिया 2024 का सियासी संदेश

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button