यह मेरी अमेठी है समझे… जब अधिकारी को फोन लगाकर स्मृति ईरानी ने जमकर फटकारा | UP Union Minister Amethi Smriti Irani angry on govt officials for not doing work stwn


केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी
उत्तर प्रदेश के अमेठी में राजकीय शिक्षकों का पैसा ना देना जिला विद्यालय निरीक्षक को उस वक्त भारी पड़ गया जब इस पूरे मामले में केंद्रीय कैबिनेट मंत्री स्मृति ईरानी ने दखल जी. स्मृति ईरानी अमेठी में थी और उसी वक्त शिक्षक संघ का एक डेलीगेशन अमेठी सांसद और केंद्रीय मंत्री से शिकायत करने पहु्ंच गया. जिसके बाद स्मृति ईरानी ने फोन पर जिला विद्यालय निरीक्षक को जमकर फटकार लगाई.
जानकारी के मुताबिक मामला जिले के रामदेयपुर गांव का है, जहां पर राजकीय शिक्षक राम नायक पाण्डेय केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी से शिकायत करने पहुचे थे. राम नायक ने कहा कि शासन के आदेश का बाद भी लंबे समय से जिला विद्यालय निरीक्षक रीता सिंह ने उनका पैसा नही दिया. जिसके बाद स्मृति ईरानी का पारा सतावें आसमान पर पहुंच गया और उन्होंने तत्काल जिला विद्यालय निरीक्षक को फोन लगवाया और फोन पर ही जमकर फटकार लगाई.
स्मृति ईरानी ने फोन पर जिला विद्यालय निरीक्षक को नसीहत देते हुये कहा कि ये अमेठी है, यहां की जनता साक्ष्यों के साथ अपने सांसद तक आसानी से पहुंच जाती है. इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि शासन भी चाह रहा है कि रिटायर्ड शिक्षकों का पैसा जल्द से जल्द मिले. इतना ही नहीं उन्होंने ये भी कहा कि आप अपने सांसद के साथ इस तरह बात कर रही हैं तो शिक्षकों के साथ कैसा बर्ताव करतीं होंगी.
शिकायतकर्ता राम नायक पाण्डेय ने बताया कि शासन का आदेश है कि राजकीय शिक्षक से 70 साल तक सेवा ली जाए लेकिन जनहित में डीआईओएस कोई काम नहीं कर रही हैं. जनपद में कभी भी नहीं रहती हैं. हम लोगों को जानबूझ कर परेशान कर रही हैं जिसकी शिकायत हम लोगों ने सांसद से की है. उन्होंने कहा कि उन्हें पिछले सत्र का मानदेय भी नहीं दिया गया है. इस दौरान उन्होंने स्मृति ईरानी पर भरोसा जताते हुए कहा कि उन लोगों के साथ अब वह ही न्याय करेंगी.
और पढ़ें: युवक को खंभे से बांधा, फिर बरसाई लाठियां, देखते रहे लोग नहीं सुनी चीखें