UP: नौकरी घर के नाम पर 10 लाख की ठगी, महिलाओं ने नेताजी को दौड़ा दौड़ाकर पीटा Video | up baliya netaji beaten by women over fraud promis district magistrate office stwss


पीड़िता ने कार्यालय के बाहर नेता की कर दी पिटाई
उत्तर प्रदेश के बलिया से हैरतअंगेज कर देने वाली घटना सामने आई जब कुछ महिलाओं ने एक नेता की सरेआम पिटाई कर दी. नौकरी के नाम पर लाखों रुपये ठगने के आरोप में पीड़ित महिलाओं ने खरवार महासभा के युवा विंग के प्रदेश अध्यक्ष को जमकर पीटा. पिटाई के दौरान नेताजी सफाई देते रहे लेकिन पीड़ित महिलाओं ने एक न सुनी और नेता जी को दौड़ा-दौड़ा कर पीट दिया.
पीटने वाली महिलाओं ने कहा कि नौकरी और घर देने के नाम पर युवा विंग के प्रदेश अध्यक्ष ने 10 लाख रुपये लिये हैं मगर, अब तक किसी को नौकरी नहीं दी और ना ही पैसे लौटाए. पीड़ितो ने दुख व्यक्त करते हुए कहा उन्होंने अपने जेवर बेचकर नौकरी और आवास के लिए दिए थे पैसे दिए थे. महिलाओं ने नेता के कार्यालय के बाहर ही विरोध प्रदर्शन किया और वहीं पर उनकी पिटाई भी कर दी.
पिटाई का वीडियो वायरल
ये भी पढ़ें
पुलिस को जानकारी मिलने के बाद वह मौके पर पहुंचे और आरोपी नेता को गिरफ्तार कर लिया. वहीं, मौके पर सैकड़ों की संख्या में भीड़ इकट्ठा हो गई और ‘मारो-मारो’ के नारे लगने लगे. नेता जी की पिटाई का वीडियो भी सामने आया है जो खूब वायरल हो रहा है. तस्वीरों में कैद हुई घटना में देखा जा सकता है कि आरोपी को थप्पड़ मारे जा रहे हैं. यह पूरा मामला बलिया के कलेक्ट्रेट परिसर का है. कार्यालय के सामने जब आरोपी नेता मिल गई तो पीड़ित महिलाओं ने वहीं से उनको दौड़ा कर पीटना शुरू कर दिया.
10 साल पहले दिए थे पैसे
नेताजी महिलाओं से बचकर भागना चाह रहे थे लेकिन महिलाओं ने भी उनको भागने नहीं दे रही थीं. पीड़ित महिलाओं का कहना है कि आवास और नौकरी के लिए उन्होंने 10 साल पहले पैसे दिए थे.
वहीं, आरोपी नेता का कहना है कि जानबूझकर अफवाह फैलाई जा रही है. उनके पिताजी के साथ 50 से 60 हजार का मामला है. यह लोग जबरदस्ती हम पर 10 लाख का आरोप लगा रहे हैं साथ ही जबरदस्ती मारपीट कर रहे हैं. उन्होंने कहा मैं खुद ही नौकरी नहीं करता हूं, तो दूसरे को कहां से नौकरी दिला सकता हूं”.