Year Ender 2023 16 Players Debut For Team India In 2023 Including Shubman Gill Ishan Kishan Rinku Singh Prasidh Krishna

Indian Cricket Team: भारतीय क्रिकेट टीम के बेंच स्ट्रेंथ की बात हमेशा की जाती है. टीम इंडिया का बेंच स्ट्रेंथ कितना मजबूत है, इस बात का अंदाजा एक साल में डेब्यू करने वाले खिलाड़ियों की संख्या गिन कर भी लगाया जा सकता है. 2023 में भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के लिए 2 या 4 नहीं बल्कि कुल 16 खिलाड़ियों ने डेब्यू किया है.
टीम इंडिया के 16 नए खिलाड़ियों ने क्रिकेट के अलग-अलग फॉर्मेट में अपना डेब्यू किया है, लेकिन तीनों फॉर्मेट में डेब्यू करने वाला खिलाड़ी सिर्फ एक है. बिहार के मुकेश कुमार एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने 2023 में टीम इंडिया के लिए टी20, वनडे और टेस्ट तीनों फॉर्मेट में डेब्यू किया है. आइए हम आपको बताते हैं कि मुकेश कुमार के अलावा किस खिलाड़ी ने किस फॉर्मेट में डेब्यू किया है.
टी20 में कितने खिलाड़ियों ने किया डेब्यू
2023 में टीम इंडिया के लिए टी20 फॉर्मेट में कुल 11 खिलाड़ियों ने डेब्यू किया है. इनमें शुभमन गिल, तिलक वर्मा, राहुल त्रिपाठी, शिवम मावी, शहबाज अहमद, आर साई किशोर, प्रसिद्ध कृष्णा, जितेश शर्मा, मुकेश कुमार, जशस्वी जायसवाल, और रिंकू सिंह का नाम शामिल है.
वनडे फॉर्मेट में किस-किस ने किया डेब्यू
2023 के दौरान टीम इंडिया के लिए वनडे फॉर्मेट में डेब्यू करने वाले कुल खिलाड़ियों की संख्या पांच है. इन खिलाड़ियों में मुकेश कुमार, रजत पाटिदार, आर साई किशोर, रिंकू सिंह, और तिलक वर्मा का नाम शामिल है.
टेस्ट फॉर्मेट में डेब्यू करने वाले खिलाड़ी
साल 2023 के दौरान भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के लिए कुल 6 खिलाड़ियों ने डेब्यू किया है. इनमें केएस भरत, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, यशस्वी जायसवाल, मुकेश कुमार, और प्रसिद्ध कृष्णा का नाम शामिल है. प्रसिद्ध कृष्णा का डेब्यू सेंचुरियन में साउथ अफ्रीका के खिलाफ चल रहे मौजूदा टेस्ट मैच में ही हुआ है.
इस तरह से 2023 का साल भारत की पुरुष क्रिकेट टीम के लिए काफी यादगार रहा है. इस साल टीम इंडिया के कुल 16 नए खिलाड़ियों ने क्रिकेट के किसी ना किसी फॉर्मेट में डेब्यू किया है. अब देखना होगा कि इन 16 खिलाड़ियों में से कितने खिलाड़ी अगले 10-15 या 20 साल तक क्रिकेट खेल पाते हैं. हालांकि, इन सभी खिलाड़ियों में टीम इंडिया के भविष्य को संभालने की क्षमता है, लेकिन अभी तक इन सभी खिलाड़ियों के प्रदर्शन को देखकर लगता है कि शुभमन गिल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, यशस्वी जायसवाल और मुकेश कुमार कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं, जो टीम इंडिया के लिए अगले कई सालों तक क्रिकेट खेल सकते हैैं.