मनोरंजन

AskSRK Session Fan Reminds Shah Rukh Khan Salman Khan Birthday King Khan Gave Epic Reply

AskSRK Session: शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म डंकी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. डंकी को शानदार रिव्यू मिले हैं. डंकी की सक्सेस के बाद शाहरुख ने आस्कएसआरके सेशन में अपने फैंस से बातचीत की. शाहरुख इस सेशन में अपने फैंस के सवालों के मजेदार जवाब देते हैं. आज सलमान खान का बर्थडे है जिसके बारे में शाहरुख को एक फैन ने याद दिलाने की कोशिश की मगर किंग खान ने ऐसा जवाब दिया की सबकी बोलती बंद हो गई.

सलमान खान आज अपना 58वां जन्मदिन मना रहे हैं. बॉलीवुड सेलेब्स उन्हें सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके जन्मदिन की बधाई भी दे रहे हैं. शाहरुख ने सलमान के बर्थडे पर पोस्ट नहीं किया है जिसकी वजह से एक यूजर ने उन्हें ट्रोल करने की कोशिश की लेकिन वह खुद ही फंस गया.

शाहरुख ने दिया करारा जवाब
एक यूजर ने लिखा- ‘शाहरुख सर आज बड़े भाई सलमान खान जी का जन्मदिन है.’ इसका शाहरुख ने मजेदार जवाब दिया. उन्होंने लिखा- मुझे पता है और मैंने विश भी कर दिया. मैं ये सोशल मीडिया पर नहीं करता क्योंकि ये पर्सनल है ना? वैसे ये पिक्चर भाई की ऑसम है.

ये है शाहरुख का फेवरेट मौसम
एक फैन ने लिखा- ठंड कितनी है ना जी. हड्डियां जम जानी है पक्का. आपका फेवरेट सीजन कौनसा है? क्या आपको सर्दियां पसंद हैं? शाहरुख ने इसके जवाब में लिखा- मुझे सर्दियां पसंद हैं. ये आपको अपने प्यारे लोगों को हग करने का कारण देती है.

बता दें शाहरुख खान और सलमान खान एक-दूसरे की फिल्म में कैमियो करते नजर आए थे. पठान में सलमान खान का कैमियो था जो फैंस को बहुत पसंद आया था. वहीं इसके फेवर में शाहरुख ने सलमान क टाइगर 3 में कैमियो किया था. ये फिल्म दिवाली के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी.

ये भी पढ़ें: Dunki Box Office Collection Day 7: साल की तीसरी फिल्म भी हुई बॉक्स ऑफिस पर हिट! शाहरुख खान की ‘डंकी’ ने खूब बटोरे नोट, जानें हफ्तेभर का कलेक्शन



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button