Dunki Fourth Day Advance Booking Report Shah Rukh Khan Film Box Office Collection Day 4 Sunday

Dunki Fourth Day Advance Booking: राजकुमार हिरानी के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘डंकी’ आखिरकार 21 दिसंबर को थिएटर्स में रिलीज हो चुकी है. ट्रेलर रिलीज के बाद से फिल्म को लेकर दर्शकों में काफी क्रेज नजर आ रहा था. पहले दिन वर्किंग डे होने के बावजूद फिल्म ने लगभग 30 करोड़ की कमाई की. हालांकि दूसरे दिन ही प्रभास की ‘सालार’ सिनेमाघरों में रिलीज हो गई जिसके चलते शाहरुख खान की फिल्म की कमाई में गिरावट देखी गई.वहीं तीसरे दिन भी ‘सालार’ ने बाजी मार ली.
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मानें तो संडे को ‘डंकी’ के कलेक्शन में बढ़ोतरी हो सकती है. क्योंकि रिपोर्ट को मुताबिक शाहरुख खान की फिल्म ने अब तक (शाम 7:30 बजे तक) 2,33,297 टिकट बेच लिए हैं और 7.47 करोड़ रुपए का कलेक्शन भी कर लिया है. हालांकि ये शुरुआती आंकड़े हैं और ये आगे बढ़ भी सकते हैं.
कैसा है ‘डंकी’ का कलेक्शन?
‘डंकी’ के अब तक के कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने पहले दिन 29.2 करोड़ कमाए थे. दूसरे दिन फिल्म ने 20.12 करोड़ का कारोबार किया तो वहीं तीसरे दिन अब तक 18.95 करोड़ की कमाई कर चुकी है. यानी घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का टोटल कलेक्शन अब 68.27 करोड़ रुपए हो गया है. वहीं वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो दो दिनों में ‘डंकी’ ने दुनियाभर में 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है.
कहानी, कास्ट और बजट
‘डंकी’ की कहानी की बात करें तो फिल्म चार दोस्तों की कहानी दिखाती है जो विदेश जाना चाहते हैं. पासपोर्ट और वीजा ना होने के चलते उन्हें चोरी के रास्ते से विदेश जाना पड़ता है. फिल्म में शाहरुख खान के साथ विक्की कौशल, तापसी पन्नू और बोमन ईरानी भी हैं. फिल्म के बजट की बात करें तो ये 85 करोड़ की लागत से बनी है.
ये भी पढ़ें: ऋतिक रोशन के बेटे को बोस्टन के बर्कली कॉलेज ऑफ म्यूजिक में मिला एडमिशन, मां सुजैन खान ने खास पोस्ट शेयर कर दी बधाई