उत्तर प्रदेशभारत

शायर वसीम बरेलवी के नाम से बनाई फर्जी FB आईडी, शेयर किए अश्लील पोस्ट; FIR दर्ज | poet waseem barelvi social media fake account derogatory post stwss

शायर वसीम बरेलवी के नाम से बनाई फर्जी FB आईडी, शेयर किए अश्लील पोस्ट; FIR दर्ज

मशहूर शायर वसीम बरेलवी

सोशल मीडिया पर फेमस पर्सनैलिटीज के कई अकाउंट्स बने हुए हैं. कई अकाउंट्स फेक भी हैं. इसी बीच उत्तर प्रदेश के बरेली से खबर सामने आई है जहां मशहूर शायर वसीम बरेलवी के नाम से फर्जी फेसबुक आईडी बनाई गई. उस अकाउंट से अश्लील पोस्ट भी शेयर किए गए हैं. जैसे ही फेसबुक आईडी का पता चला तो शायर वसीम बरेलवी ने किला थाने में अनजान व्यक्ति के खिलाफ FIR दर्ज कराया है. वहीं पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

दरअसल बरेली गढ़ैया जमुना प्रसाद रोड के रहने वाले मशहूर शायर वसीम बरेलवी ने बताया उनके नाम से फर्जी सोशल मीडिया पेज और अकाउंट बनाकर बनाया गया. जिसके बाद उस अकाउंट से अश्लील सामग्री पोस्ट की गई. बता दें कि वसीम बरेलवी विश्व भर में शायरी के लिए प्रसिद्ध व्यक्तित्व हैं.

अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ के मुकदमा दर्ज

ये भी पढ़ें

वसीम बरेलवी की लोकप्रियता के कारण सोशल मीडिया प्लेटफार्म जैसे फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब आदि जैसे प्लैटफॉर्म पर कई यूजर ने अकाउंट , पेज, चैनल और हैंडल बना रखे हैं. वहीं इस घटना की शिकायत उन्होंने पुलिस में की. इसके आधार पर पुलिस अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा चला रही है.

पेज पर 194 हजार फॉलोवर

शायर के जानकारों ने फोन करके बताया कि सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक पर वसीम बरेलवी नाम से एक पेज है, जिसके 194 हजार फॉलोवर हैं. इस पेज की टाइमलाइन और स्टेटस पर अश्लील पोस्ट शेयर की जा रही हैं. उन्होंने बताया कि इससे शायर वसीम बरेलवी की छवि खराब हो रही है.

उन्होंने इस बात को भी स्पष्ट किया कि उनकी तरफ से ये चैनल या हैंडल बनाया या संचालित नहीं किया जा रहा है. उन्होंने रिपोर्ट में कहा कि इस पेज या इस तरह के अन्य पेज के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जाए.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button