India South Africa 1st ODIs IND Vs SA Playing XI Latest Sports News

IND vs SA Playing XI: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज का पहला मैच जोहांसबर्ग में खेला जा रहा है. इस मैच में साउथ अफ्रीका के कप्तान एडन मार्करम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. भारत के लिए साईं सुदर्शन डेब्यू कर रहे हैं. वहीं, टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में रिंकू सिंह को मौका नहीं मिला है.
भारतीय कप्तान केएल राहुल ने क्या कहा?
टॉस के बाद भारतीय कप्तान केएल राहुल ने कहा कि हम वर्ल्ड कप फाइनल के बाद नहीं खेले. खास दिन है, हमने टीवी पर पिंक वनडे काफी देखा है. साउथ अफ्रीका में पिंक वनडे का अलग महत्व है. यह विकेट पर स्पिन नजर आ रही है, हम विपक्षी बल्लेबाजों पर दबाव बनाना चाहेंगे. आज साई सुदर्शन डेब्यू कर रहे हैं. हालांकि, ऐसे कई नाम हैं जिन्होंने आईपीएल में काफी क्रिकेट खेले हैं. खासकर, ऋतुराज, तिलक और सैमसन जैसे खिलाड़ी अहम हैं. वहीं, आज हमारी टीम में अक्षर पटेल और कुलदीप यादव हैं, दोनों को स्पिन फ्रैंडली पिच पसंद है. साथ ही जानते हैं कि दबाव क्या है और कैसे हैंडल करना है. आईपीएल के अनुभवों ने खिलाड़ियों को दबाव झेलना सिखाया. बहरहाल, उम्मीद है कि इस मैच में हमारे खिलाड़ी अपना बेस्ट देंगे.
टॉस के बाद साउथ अफ्रीकी कप्तान ने क्या कहा?
साउथ अफ्रीकी कप्तान एडन मार्करम ने कहा कि हम पहले बल्लेबाजी करेंगे. यह इस्तेमाल किया गया विकेट है, इस कारण हम बल्लेबाजी करना पसंद करेंगे. हमारी प्लेइंग इलेवन में 2 स्पिनर हैं, आज का दिन खास है. उम्मीद है कि फैंस को अच्छी क्रिकेट देखने को मिलेगी. नंद्रे बर्गर डेब्यू कर रहे हैं, उनके लिए खास दिन हैं. इस दिन से खास दिन नहीं हो सकता था.
टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन-
केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, साई सुदर्शन, श्रेयस अय्यर, तिलक वर्मा, संजू सैमसन, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, अवेश खान, कुलदीप यादव और मुकेश कुमार
साउथ अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन-
रीज़ा हेंड्रिक्स, टोनी डी ज़ोरज़ी, रासी वैन डेर डुसेन, एडेन मार्कराम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), डेविड मिलर, वियान मुल्डर, एंडिले फेहलुकवायो, केशव महाराज, नंद्रे बर्गर और तबरेज़ शम्सी
ये भी पढ़ें-