उत्तर प्रदेशभारत

नोएडा: IT कंपनी की CEO ने ऑफिस में की खुदकुशी, कुछ दिनों पहले ही छोड़ी थी जॉब | noida sector 142 IT company ceo hangs herself in office stwss

नोएडा: IT कंपनी की CEO ने ऑफिस में की खुदकुशी, कुछ दिनों पहले ही छोड़ी थी जॉब

(सांकेतिक तस्वीर)

नोएडा में सुसाइड की एक और घटना सामने आई है. एक प्राइवेट कंपनी की CEO की लाश उसके ही ऑफिस में लटकी मिली. शुरुआती जांच में पुलिस ने बताया कि यह खुदकुशी का मामला है. गौतम बुद्ध नगर पुलिस का कहना है कि 15 दिसंबर को नोएडा के सेक्टर-142 में 27 साल की महिला तानिया भगत ने अपने ऑफिस गोफर्स लैब के हॉल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.

घटना के बारे में पुलिस को बताया गया जिसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को उतार कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा. महिला एक IT कंपनी की सीईओ थी. बताया जा रहा है कि मृतक महिला ने कुछ दिनों पहले ही नौकरी छोड़ी थी. जिसके बाद उसने खुद का बिजनेस शुरू किया था. लड़की ने सॉफ्टवेयर डेवलेपमेंट यानि आईटी फर्म का स्टार्टअप किया था. लेकिन बिजनेस शुरू करने के कुछ महीने बाद उसका शव उसी के ऑफिस में मिला. अभी तक घटनास्थल से सुसाइड नोट नहीं मिला.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button