Sunny Deol And Dimple Kapadia Spotted At Eye Clinic Video Went Viral

Sunny Deol Dimple Kapadia Spotted Together: बॉलीवुड के तारा सिंह सनी देओल ‘गदर 2’ की रिलीज के बाद से लाइमलाइट में बने हुए हैं. वहीं एक बार फिर एक्टर चर्चा में आ गए हैं. इस बार वह किसी फिल्म को लेकर नहीं बल्कि अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खबरों में बने हुए हैं.
आई क्लिनिक के बाहर स्पॉट हुए Dimple Kapadia और सनी देओल
जी हां, हाल ही में सनी देओल को डिंपल कपाड़िया के साथ स्पॉट किया गया, जो अब चर्चा का विषय बन चुका है. दोनों को मुंबई के एक आई क्लीनिक से बाहर निकलते हुए देखा गया. हांलाकि, दोनों एक साथ नहीं बल्कि अलग-अलग बाहर आए और अपनी-अपनी गाड़ी में बैठकर वहां से रवाना हो गएं.
इस दौरान डिंपल ब्लैक कलर के आउटफिट में नजर आईं तो वहीं सनी देओल बेज टी-शर्ट पैंट और टोपी पहने दिखे. सोशल मीडिया पर यह वीडियो आग की तरह फैल रहा है. दोनों को एक बार फिर साथ देख लोगों के मन में कई सारे सवाल खड़े हो गए हैं. यही वजह है कि वीडियो पर कमेंट्स की बाढ़ आ गई है. हर कोई यही जानना चाहता है कि दोनों के बीच चल क्या रहा है.
लंदन में जब छुट्टियां मना रहे थे सनी-डिंपल
बता दें कि कुछ सालों पहले सनी देओल और डिंपल कपाड़िया छुट्टियां मनाने लंदन गए थें. इसका एक वीडियो भी सामने आया है, जहां दोनों लंदन के किसी बस स्टैंड पर हाथों में हाथ डाले स्पॉट किया गया था.
खूब चर्चा में रही दोनों की लव स्टोरी
एक दौर ऐसा भी था जब सनी और डिंपल कपाड़िया की लव स्टोरी खूब चर्चा में रही थी. राजेश खन्ना से अलग होनो के बाद डिंपल कपाड़िया सनी देओल के करीब आ गई थी. बी टाउन के गलियारों दोनों की अफेयर की खबरें खूब चर्चा में रहीं थी.