मनोरंजन

Year Ender 2023 Top 10 Most Popular Indian Movies Of 2023 Theatrical IMDb

Year Ender 2023: साल 2023 हिंदी बेल्ट के लिए एक बड़ा साल साबित हुआ है. कोरोना वायरस के बाद बॉलीवुड का बुरा वक्त शुरू हो गया था. एक के बाद एक कई सारी फिल्में बॉक्स ऑफिस बुरी तरह से पिट रही थीं. लेकिन साल 2023 इंडस्ट्री के लिए संजीवनी साबित हुई है. 

ये हैं 2023 की मोस्ट पॉपुलर मूवीज
इस साल एक नहीं दो नहीं बल्कि कई सारी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही हैं. फिर बात चाहे शाहरुख खान की पठान या फिर सनी देओल की गदर 2 की करें, इन फिल्मों मे अपनी शानदार कमाई से बॉक्स ऑफिस का पूरा सिस्टम हिला डाला है. दर्शकों की तरह से भी इन फिल्मों को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है. तो चलिए IMDB की रेटिंग के अनुसार एक इस साल की मोस्ट पॉपुलर फिल्मों पर एक नजर डालते हैं…


जवान
इस लिस्ट में पहला नाम एटली की मल्टस्टारर फिल्म जवान का आता है.  फिल्म ने कई बड़े रिकॉर्ड तोड़े. वहीं लाइफटाइम कलेक्शन की बात करें तो भारत में 637.95 रहा और वर्ल्डवाइड 1140 करोड़ रुपये रहा. 

पठान
वहीं यह साल शाहरुख खान के नाम ही रहा क्योंकि दूसरे नवंबर पर उनकी सुपरहिट फिल्म पठान है. फिल्म का लाइफटाआप इसे भी नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं. 

रॉकी रानी की प्रेम कहानी
रॉकी रानी की प्रेम कहानी ने तीसरे नबंर पर अपना कब्जा कर लिया है. रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की इस फिल्म की  कुल कमाई 146.40 करोड़ रुपये है. 

लियो
बिना प्रमोशन के थलापति विजय की लियो ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था. 607.76 कोरड़ रुपये इस फिल्म का लाइफटाइम कलेक्शन रहा.

ओह माय गॉड
सेक्स एजुकेशन पर आधारित अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी की फिल्म ‘ओह माय गॉड’ को दर्शकों का खूब प्यार मिला. इस फिल्म ने कुल 149.90 करोड़ की कमाई की है. 

जेलर
रजनीकांत की जेलर का कुल कलेक्शन 604 करोड़ रुपये है. 

गदर 2
सनी देओल की गदर 2 ने तो अपनी तोबड़तोड़ कमाई से बॉक्स ऑफिस का पूरा सिस्टम हिला कर रख दिया. 

द केरला स्टोरी
‘द केरला स्टोरी’ की कहानी कहानी खूब सुर्खियों में रही. कम बजट में बनी इस फिल्म को दर्शकों का खूब प्यार मिला. 

तू झूठी मैं मक्कार
‘तू झूठी मैं मक्कार’ में रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर की जोड़ी को लोगों ने खूब पसंद किया. फिल्म का लाइफटाइम कलेक्शन 220.20 करोड़ रुपये रहा. 

भोला
अजय देवगन की ‘भोला’ दर्शकों को खूब पसंद आई. पुलिस ऑफिसर के किरदार में तब्बू खूब जची हैं. अजय देवगन की इस एक्शन फिल्म ने कुल 111 करोड़ रुपये का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया है . 

ये भी पढ़ें: Animal Box Office Collection Day 11: बॉक्स ऑफिस पर गूंज रही ‘एनिमल’ की दहाड़! हर दिन करोड़ों कमा रही रणबीर कपूर की फिल्म, जानें 11वें दिन का कलेक्शन



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button