Koffee With Karan 8 Vicky Kaushal Revealed Shah Rukh Khan Apologies To Him During Dunki Shooting He Had To Rush Delhi

Koffee With Karan 8: विक्की कौशल इन दिनों अपनी फिल्म ‘सैम बहादुर’ को लेकर सुर्खियों में हैं. उनकी फिल्म 1 दिसंबर को रणबीर कपूर की फिल्म ‘एनिमल’ के साथ रिलीज हुई थी. क्लैश के बावजूद फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. इस बीच विक्की कौशल करण जौहर के चैट शो कॉफी विद करण 8 में पहुंचे. इस दौरान एक्टर ने ‘डंकी’ में शाहरुख खान के साथ अपना वर्क एक्सपीरियंस शेयर किया और साथ ही रिवील किया कि किंग खान ने उन्हें सॉरी कहा था.
करण जौहर के शो में बात करते हुए विक्की कौशल ने कहा- ‘शाहरुख सर ने मुझसे कहा कि डंकी मेरा अब तक का सबसे अच्छा काम है. उनसे मिलना और फिर उनके साथ स्क्रीन शेयर करना और उनके साथ काम करना अविश्वसनीय था. उनसे सीखने के लिए बहुत कुछ था. मैं जानता था कि एक एक्टर के तौर पर उनसे सीखने के लिए बहुत कुछ है, लेकिन जो बात मुझ पर हावी हुई वह यह थी कि मुझे पता चला कि वह इस मुकाम पर क्यों हैं और वह बादशाह क्यों हैं.’
इस वजह से शाहरुख ने विक्की को किया था देर रात कॉल
विक्की कौशल ने आगे बताया- ‘शूटिंग के दौरान एक दिन शाहरुख सर को एक बहुत ही जरूरी काम के लिए दिल्ली जाना पड़ा और यह किसी दूसरे समय और किसी दूसरी तारीख पर नहीं हो सकता था फिल्म में मेरे किरदार के लिए बहुत ही अहम सीन था जो कि उनके साथ था. वह उस शॉट के लिए वहां मौजूद नहीं हो सके और मुझे वह शॉट बॉडी डबल के साथ देना पड़ा. उन्होंने दिल्ली में अपना काम पूरा कर लिया और फिर उन्होंने मुझे देर रात फोन किया लेकिन मैं इवेंट की वजह से रिसीव नहीं कर सका.’
मैसेज कर शाहरुख ने कहा- ‘सॉरी’
विक्की कौशल ने आगे बताया कि इसके बाद शाहरुख खान ने उन्हें एक लंबा मैसेज भेजा, जिसमें लिखा था, ‘विक्की हम दोबारा करेंगे किसने शूट किया. मुझे माफ करना कि मैं शॉट देने के लिए वहां मौजूद नहीं रह सका.’ इसके बाद विक्की कौशल ने उन्हें फोन करना पड़ा और उन्हें भरोसा दिलाना पड़ा कि सब कुछ ठीक हो गया और राजू सर शॉट से खुश हैं. विक्की बताते हैं कि उस वक्त वे इस बात से भी घबराए हुए थे कि क्या वे वह शॉट दोबारा कर पाएंगे.
ये भी पढ़ें: हिमांशी खुराना के बाद अब आसिम रियाज ने लगाई ब्रेकअप पर मुहर, बोले- ‘हमें पूरा हक है…’