साइबर ठगों के बढ़ते हौसले! पूर्व उपराज्यपाल के अकाउंट में लगाई सेंध, उड़ाए लाखों रुपये | Ladakh former Lieutenant Governor RK Mathur Cyber Crime bank account-stwd


लद्दाख के पूर्व उपराज्यपाल आरके माथुर
देश में साइबर ठग इतने शातिर हो गए कि उन्होंने लद्दाख के पूर्व लेफ्टिनेंट गवर्नर को भी नहीं छोड़ा है. साइबर ठगों ने लद्दाख के पूर्व एलजी राधाकृष्ण माथुर के बैंक अकाउंट से लाखों रुपए उड़ा लिए. 17 नवंबर को साइबर अपराधियों ने पूर्व रक्षा सचिव और पूर्व उपराज्यपाल के खाते में सेंध लगाकर तीन बार में लाखों रुपये निकाल लिए. ठगी की जानकारी होते ही लद्दाख के पूर्व एलजी राधाकृष्ण माथुर ने नोएडा सेक्टर-126 थाने में इस मामले की शिकायत दर्ज कराई है.
लद्दाख के पूर्व गवर्नर और डिफेंस सेक्रेटरी आरके माथुर जेपी विशटाउन सेक्टर 128 में रहते हैं. इनके अकाउंट से 2,28,360 रुपए की साइबर ठगी हुई है. ठगी का शिकार हुए पूर्व लेफ्टिनेंट गवर्नर का कहना है कि उनके द्वारा ठगी के दौरान ऑनलाइन बैंकिंग का इस्तेमाल नहीं किया गया न ही ठगी के वक्त वो ऑनलाइन बैंकिंग का इस्तेमाल करते थे.
तीन बार में कटे 2 लाख 28 हजार 363 रुपये
लद्दाख के पूर्व उपराज्यपाल ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया कि उनका दिल्ली के निर्माण भवन स्थित एसबीआई की शाखा में बैंक खाता है. उनके खाते से इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से तीन बार में 2 लाख 28 हजार 363 रुपये की ट्रांजेक्शन की गई. मोबाइल पर रुपये कटने का मैसेज आने पर उनको ठगी की जानकारी हुई.
नहीं किया इंटरनेट बैंकिंग का इस्तेमाल
राधाकृष्ण माथुर की तरफ से दर्ज मुकदमे के मुताबिक, जिस दौरान उनके बैंक अकाउंट से रुपये की ट्रांजेक्शन हुई. उस दौरान उन्होंने इंटरनेट बैंकिंग का इस्तेमाल नहीं किया. धोखाधड़ी की जानकारी मिलते ही उन्होंने एसबीआई बैंक प्रबंधन को जानकारी देकर इंटरनेट बैंकिंग ब्लॉक करवा दी. सेक्टर-126 थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
धोखाधड़ी करने वालों की तलाश में पुलिस के साथ-साथ साइबर सेल की टीम जुट गई है. जिस खाते में ठगी की रकम ट्रांसफर हुई है. पुलिस उन खातों की जानकारी कर रही है.
ये भी पढ़ें: पति की सुपारी दी, कार से कुचलवायारूह कंपा देगी पत्नी की हैवानियत की कहानी