विश्व

Indian Sikh Family Looted By Robbers In Police Uniform In Lahore The Victims Had Gone To Pakistan On Pilgrimage

Robbery In Pakistan: पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की राजधानी लाहौर में एक भारतीय सिख परिवार को पुलिस की वर्दी पहने लुटेरों ने लूट लिया. पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी. पुलिस के अनुसार, यह घटना बुधवार की है, जब गुरु नानक की जयंती समारोह में शामिल होने के लिए कंवल जीत सिंह और उनका परिवार गुरुद्वारा ननकाना साहिब से लौट रहा था. 

पुलिस प्रवक्ता एहतशाम हैदर ने पीटीआई-भाषा को बताया कि यह घटना तब हुई, जब गुरूद्वारे से लौटने समय पीड़ित परिवार खरीदारी के लिए लाहौर के गुलबर्ग इलाके में लिबर्टी मार्केट गए थे. पुलिस अधिकारी ने बताया कि भारत से यहां आया सिख परिवार, जब एक दुकान से बाहर पहुंचा तो पुलिस की वर्दी पहने दो लुटेरों ने उन्हें रोका और बंदूक की नोक पर नकदी और आभूषण लूट लिए. उन्होंने बताया कि लुटेरों ने सिख परिवार से 250,000 भारतीय रुपये और 150,000 पाकिस्तानी रुपये के अलावा गहने लूट लिए.

मुख्यमंत्री ने मांगी पुलिस प्रमुख से रिपोर्ट

हैदर ने कहा कि पुलिस उप महानिरीक्षक ने परिवार के साथ मुलाक़ात की और उन्हें आश्वासन दिया कि लुटेरों को गिरफ्तार किया जाएगा. साथ ही पीड़ित परिवार के नुकसान की भरपाई की जाएगी. पंजाब के कार्यवाहक मुख्यमंत्री मोहसिन नकवी ने भी घटना को गंभीरता से लेते हुए तुरंत लाहौर पुलिस प्रमुख से रिपोर्ट मांगी है.

48 घंटे के भीतर गिरफ्तारी का निर्देश 

नकवी ने सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से संदिग्धों की तत्काल पहचान पर जोर देते हुए इसमें शामिल व्यक्तियों की शीघ्र गिरफ्तारी का निर्देश दिया है. उन्होंने इस घटना को सुरक्षा में गंभीर चूक बताते हुए दोषियों को 48 घंटे के भीतर न्याय के कटघरे में लाने की मांग की है. नकवी ने इस मामले को लेकर कहा है कि यह लापरवाही का मामला है. ऐसे में इस घटना के लिए जिम्मेदार पुलिस कर्मियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जानी चाहिए. गौरतलब है कि गुरु नानक देव की जयंती के सिलसिले में भारत से हजारों सिख पाकिस्तान यात्रा पर हैं. 

ये भी पढ़ें: CIA Warning: अमेरिकी खुफिया अधिकारी ने किया फिलिस्तीन को सपोर्ट, बाइडेन सरकार पर उठाए सवाल, अब CIA ने उठाए ये कदम

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button