उत्तर प्रदेशभारत

मामा की बेटी से प्यार पर मिला इनकार, भांजे ने काट दिया गला; नदी के किनारे मिला शव | UP NEWS ghazipur MURDER CASE man KILL uncle, dead body found

मामा की बेटी से प्यार पर मिला इनकार, भांजे ने काट दिया गला; नदी के किनारे मिला शव

मुठभेड़ के बाद आरोपी को अस्पताल ले जाती पुलिस

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक युवक की गला काटकर हत्या कर दी गई. युवक का शव करंडा में गांगी नदी के पास मिला. वहीं, पुलिस ने हत्या के आरोपी को भी मुठभेड़ के बाद अरेस्ट कर लिया. आरोपी बिहार के वैशाली का रहने वाला बताया जा रहा है.

गिरफ्तार आरोपी का नाम मोहम्मद कमर है. वहीं मृतक का नाम साकिब है. कमर रिश्ते में साकिब का भांजा बताया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक, मोहम्मद कमर मामा की बेटी से प्यार करता था. इसका पता साकिब को चल गया था और उसने विरोध भी जताया था. इस बात से कमर नाराज था. इसी के चलते आरोपी ने साकिब की हत्या कर दी है.

बिहार भागने की फिराक में था

बीती रात पुलिस को सूचना मिली की हत्या का आरोपी बिहार भागने के फिराक में है. इसके बाद पुलिस ने सभी चेकपोस्ट पर तलाशी अभियान को तेज कर दिया. पुलिस की टीम को मैनपुर से एक बाइक आती हुई दिखी, जिसे रुकने का इशारा किया गया तो वह गोसनदेपुर की तरफ भागने लगा. इसके बाद पुलिस की एक टीम उसका पीछा करने लगी. इसी बीच, आरोपी ने पुलिस की टीम पर फायरिंग कर दी. ऐसे में पुलिस को भी जवाबी कार्रवाई करनी पड़ी. पुलिस की ओर से चलाई गई गोली उसके पैर में लगी और वह घायल हो गया.

नदी के किनारे मिला शव

इसके बाद पुलिस ने आरोपी को इलाज के लिए जिला चिकित्सालय भिजवाया. पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह अपने मामा की लड़की से प्यार करता था. लेकिन मामा साकिब इसका विरोध करते थे. 26 नवंबर को मामा को झांसे में लेकर करंडा ले गया, जहां गला रेत कर उसकी हत्या कर दी और लाश को नदी के किनारे फेंक दिया. एसपी सिटी ज्ञानेंद्र प्रसाद ने बताया कि आरोपी के पास से एक तमंचा, तीन कारतूस और एक बाइक की बरामदगी हुई है. साथ में हत्या में प्रयुक्त की गई चापड़ भी बरामद हुई है.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button