उत्तर प्रदेशभारत

प्रयागराज बस कंडक्टर हमला: पहले से थी प्लानिंग…3 दिन से बैग में चापड़ लेकर घूम रहा था लारेब | Prayagraj scholar Lareb Hashmi confession planning attack on bus conductor with chapad

प्रयागराज बस कंडक्टर हमला: पहले से थी प्लानिंग...3 दिन से बैग में चापड़ लेकर घूम रहा था लारेब

आरोपी बीटेक छात्र लारेब हाशमी

प्रयागराज में बस कंडक्टर पर हमला के मामले में रोज नए खुलासे हो रहे हैं. अब आरोपी लारेब हाशमी का नया खुलासा सामने आया है. उसने पुलिस की पूछताछ में बताया है कि इस वारदात की प्लानिंग उसने तभी कर ली थी, जब फुटकर पैसे के लिए बस कंडक्टर ने उसे बेइज्जत किया. उसने तीन दिन पहले ही तय कर लिया था कि इस कंडक्टर को उसी अंदाज में सबक सिखाएगा, जैसे गोरखनाथ मंदिर पर अहमद मुर्तजा ने हमला किया था. उस घटना के बाद ही उसने चापड़ खरीद कर अपने बैग में रख लिया था.

पुलिस की पूछताछ में उसने बताया कि बेइज्जती का बदला लेने के लिए वह तीन दिन से रोज उसी बस से आता था, लेकिन बस में भीड़ ज्यादा होने की वजह से वह बदला नहीं ले पा रहा था. अचानक उस दिन मौका मिल गया और उसने चापड़ से वार कर दिया. आरोपी लारेब हाशमी ने पुलिस को बताया कि अहमद मुर्तजा से ही प्रेरित होकर उसने चापड़ लहराते हुए डांस किया और जेहादी नारे भी लगाए. इसके लिए एक पाकिस्तानी कट्टरपंथी की तकरीर से भी सीख मिली थी.

ये भी पढ़ें: कौन है लारेब, जिसने बस कंडक्टर पर किया था हमला

बीटेक के होनहार छात्र लारेब हाशमी के इस खुलासे के बाद अब जांच एजेंसिया भी हैरान हैं. पुलिस के मुताबिक लारेब ने बस कंडक्टर पर अचानक हमला नहीं किया है. बल्कि वह तीन दिन से इस हमले की फिराक में था. दरअसल वह चाह रहा था कि इस हमले के जरिए वह देश और दूनिया के मुसलमानों को एक संदेश दे सके. पुलिस ने बताया कि टिकट के पैसों को लेकर लारेब का कंडक्टर से झगड़ा हुआ था. उसके बाद इसने तीन दिन तक विधिवत रैकी किया.

ये भी पढ़ें: माफिया के काले कारोबार का खुलेगा राज, दो दिन में हुए तीन एनकाउंटर

वहीं अब पूर्व निर्धारित योजना के मुताबिक ही इसने कंडक्टर पर चापड़ से हमला किया. पुलिस की पूछताछ में इस शातिर बदमाश ने बताया कि कंडक्टर ने क्लास की लड़कियों के सामने उसे बेइज्जत तो कर दिया, लेकिन वह अपनी बेइज्जती का बदला लेते हुए इस घटना को सांप्रदायिक रूप देने की फिराक में था. चूंकि पूरा मामला सीसीटीवी में कैद हो गया, और जांच एजेंसियां तुरंत हरकत में आ गईं, इसलिए उसकी योजना पर पानी फिर गया.

इनपुट: दिनेश सिंह

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button