Bobby Deol Talk About His Charactrer From Animal Actor Says Deols Do Not Die

Animal: रणबीर कपूर की मचअवेटेड फिल्म एनिमल की रिलीज का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. ट्रेलर को देखने के बाद रणबीर कपूर के खूखांर अवतार की तारीफ तो हो ही रही है. लेकिन ट्रेलर के अंत में फिल्म के विलेन बॉबी देओल की एंट्री ने सारी लाइमलाइट लूट ली है. वहीं अब बॉबी देओल ने अपने निगेटिव किरदार को लेकर कई सारे खुलासे किए हैं
अपने रोल को लेकर बॉबी देओल ने कही ये बात
चेन्नई में हुए एक प्रेसमीट के दौरान जब उनसे पूछा गया कि ‘क्या उन्होंने इस रोल के लिए धर्मेंद्र या सनी देओल से कोई सलाह ली थी?’ तो इसपर बॉबी देओल ने कहा कि मेरे पापा और बड़े भाई ने बड़े पर्दे पर ज्यादा निगेटिव किरदार नहीं किए हैं. इसलिए मैंने उनसे नहहीं पूछा था.
कहा-हम एक्शन के लिए जाने जाते हैं
बॉबी आगे कहते हैं कि हम देओल फैमिली एक्शन के लिए जाने जाते हैं. मेरी पहली मूवी भी एक एक्शन फिल्म थी. मेरे पापा भी बॉलीवुडे के ही-मैन के नाम से जाने जाते हैं. वहीं सनी देओल की गदर भी एक्शन फिल्म थी.
रणबीर कपूर ने कहा ‘देओल मरते नहीं हैं’
इस बीच वहां मौजूद रणबीर कपूर कहते हैं कि ‘देओल फैमिली की एक और खास बात ये है कि देओल कभी मरते नहीं.वहीं बॉबी ने आगे कहा कि मैंने और रणबीर ने अपने किरदार के लिए बहुत कड़ी मेहनत की है. फिल्म में कई सारे एक्शन सीक्वेंस देखने को मिलेंगे, जो कापई रियल लग रहे हैं. मैं खुद को बहुत लकी मानता हूं कि मुझे ये फिल्म करना का मौका मिला.
बता दें कि फिल्म 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में धमाका करने के लिए तैयार है.