UP: धार्मिक स्थलों से उतरवाए लाउडस्पीकर, चला यूपी पुलिस का महाअभियान | lucknow agra noida ncr Loudspeakers removed thousands mosques UP Police launches mega campaign-stwma


प्रतापगढ़ में पुलिस ने मस्जिद से उतरवाया लाउडस्पीकर
उत्तर प्रदेश में सोमवार की सुबह योगी सरकार के आदेश पर सार्वजनिक और धार्मिक स्थलों पर लगे लाउडस्पीकर और ध्वनि विस्तारक यंत्रों को अभियान चलाकर हटाया गया. यह अभियान पूरे एक महीने तक चलाया जाएगा. अभियान के पहले दिन प्रदेश के सभी जिलों में निर्धारित डेसीबल सीमा से अधिक चल रहे 3238 लाउडस्पीकर हटाये गये. इन्हें पुलिस ने जब्त करते हुए कार्रवाई की है.
वहीं प्रदेश में सार्वजनिक और धार्मिक स्थलों पर लगे 61399 ध्वनि लाउडस्पीकरों को चेक किया गया. इनमें मानक के विपरीत पाए गए 7288 लाउडस्पीकर की आवाज कम कराकर मानक के अनुसार कराई गई. प्रदेश भर में चलाए गए इस अभियान में मंदिर-मस्जिद कमेटियों का पुलिस को पूरा सहयोग मिला. यह अभियान सुबह 5 बजे से 7 बजे तक वरिष्ठ अधिकारियों के नेर्तत्व में चलाया गया.
बाराबंकी एसपी ने मस्जिद से उतरवाए लाउडस्पीकर
बाराबंकी जिले में अभियान के तहत एसपी दिनेश कुमार सिंह सुबह शहर के धार्मिक स्थलों पर पहुंचे. उन्होंने 2 मस्जिदों के लाउडस्पीकर मानक के विपरीत मिलने पर उतरवाए. उनके निर्देश पर पूरे जिले भर में सार्वजनिक स्थान और धार्मिक स्थलों पर लगे लाउडस्पीकरों की जांच की गई. इनमे 868 सार्वजनिक एवं धार्मिक स्थलों में लगे लाउडस्पीकर और ध्वनि विचारक यंत्र का प्रयोग किया जा रहा है. जिसमें पुलिस की चेकिंग के दौरान 338 लाउडस्पीकर यंत्र मानक के विपरीत पाए गए. वहीं, 252 ध्वनि विस्तारक यंत्रों की ध्वनि कम कर मानक के अनुसार कराया गया. उसके साथ ही 86 लाउडस्पीकर धार्मिक स्थलों से उतरवाए गए.
उसके साथ ही नियम का उल्लंघन करने पर थाना कोतवाली नगर, रामनगर व कुर्सी पुलिस टीम के द्वारा धारा 188 के तहत कार्रवाई भी की गई. धार्मिक स्थलों के जिम्मेदार व्यक्तियों को लाउडस्पीकर की मानक के अनुसार ध्वनि रखने के लिए सख्त हिदायत दी गई. बाराबंकी के अपर पुलिस अधीक्षक आशुतोष मिश्रा ने बताया है कि एडीजी लॉ एंड ऑर्डर के निर्देश पर पूरे जिले में धार्मिक स्थलों व सार्वजनिक स्थलों पर लगे लाउडस्पीकर और ध्वनि विस्तारक यंत्रों की जांच की गई है. जांच में मानक के विपरीत ध्वनि उत्पन्न करने वाले ध्वनि विस्तारक यंत्रों की ध्वनि को कम कराया गया है, और अवैध रूप से लगे लाउडस्पीकर को पुलिस के द्वारा उतरवाया गया है.
प्रतापगढ़ में 350 लाउडस्पीकर उतरवाए, 4 मुकदमे हुए दर्ज
प्रतापगढ़ जिले में चलाए गए अभियान में कुल 350 लाउडस्पीकरों को उतारा गया. अभियान के तहत जिले के पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल नगर कोतवाली इलाके में धर्मस्थलों पर पहुंचे. उन्होंने पुलिसकर्मियों निर्देशित कर मानक के विपरीत लगे लाउडस्पीकर उतरवाए. यह अभियान जिले के विभिन्न थाना इलाकों में जारी रहा. इस बाबत पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिले में ध्वनि प्रदूषण से निजात दिलाने के लिए अब तक 350 लाउडस्पीकर उतरवाए गए हैं. वहीं, कुछ ध्वनियंत्रो के वॉयल्यूम कम करवाए गए हैं. साथ ही जिन्होंने अनियमितता बरती है उनमे 4 मुकदमें भी दर्ज किए गए हैं. एसपी ने कहा कि यदि लोग इस व्यवस्था के साथ खिलवाड़ करेंगे तो आगे भी विधिक कार्यवाही की जाएगी.
यह भी देखें: हमले के एक दिन पहले हाशमी ने वॉट्सएप पर लगाया स्टेटस, दी थी ये चेतावनी; पुलिस का बड़ा खुलासा
नोएडा पुलिस ने 17 पुजारियों और मौलानाओं को दिए नोटिस
उत्तर प्रदेश सरकार के आदेश के बाद नोएडा पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के नेतृत्व में नोएडा पुलिस ने धार्मिक स्थलों का निरीक्षण कर अभियान चलाया. पुलिस ने 188 धार्मिक स्थलों का निरीक्षण किया. तेज आवाज में लाउडस्पीकर बजाने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर उन्हे जागरूक किया. पुलिस ने 188 धार्मिक स्थलों का निरीक्षण किया, जिसमे 47 जगह पर मानक सही पाए गए और 17 लाउड स्पीकर को ज्यादा ध्वनि में बजाने को लेकर उतरवाया गया. इसके साथ ही 17 मंदिर के पुजारियों, मौलानाओं को नोटिस जारी करके उन्हे जागरूक किया. इसके अलावा 21 लोगों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई की है. डीपी नोएडा हरिश्चंद्र के मुताबिक, शासन के आदेश के अनुसार नोएडा पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के नेतृत्व में नोएडा पुलिस ने विभिन्न धार्मिक स्थलों पर अभियान चलाया.
आगरा में 187 लाउडस्पीकर हटवाए
आगरा पुलिस ने अभियान चलाते हुए जिले के धार्मिक और सार्वजनिक स्थानों पर अवैध लाउडस्पीकर और ध्वनि विस्तारक यंत्रों के खिलाफ कार्रवाई की. इस अभियान के तहत पुलिस ने सार्वजनिक और धार्मिक स्थलों पर लगे 405 लाउडस्पीकरों का संपूर्ण चैक किया. इनमे से 187 अवैध लाउडस्पीकरों को सार्वजनिक और धार्मिक स्थानों से हटाया गया. अभियान के दौरान 94 लाउडस्पीकर मानक के विपरीत पाए गए. इन्हें मानक के अनुसार लगाने का नोटिस दिया गया.
(इनपुट- सफी अहमद/मनोज त्रिपाठी/सरफराज वारसी/पुनीत शर्मा/गोपाल शर्मा)
यह भी देखें: UP: झांसा देकर 3 साल से करता रहा रेप, गर्लफ्रेंड ने शादी को कहा तो घसीट-घसीट कर पीटा