उत्तर प्रदेशभारत

बारात की तैयारी थी… दूल्हा बनने से पहले कश्मीर में शहीद हो गया बेटा, गांव में मातम | UP Aligarh Sachin Martyred in jammu kashmir Rajouri terrorist encounter stwn

बारात की तैयारी थी... दूल्हा बनने से पहले कश्मीर में शहीद हो गया बेटा, गांव में मातम

आतंकियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हुआ अलीगढ़ का बेटा

जम्मू कश्मीर के राजौरी में सुरक्षाबल और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ का एक जवान शहीद हो गया है. इस खबर के बाद से ही शहीद के पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है. बताया जा रहा है कि शहीद हुए जवान की 8 दिसंबर को शादी होने वाली थी. लेकिन, शादी से ठीक पहले ही शहीद जवान सचिन ने देश सेवा में अपने प्राण न्यौछावर कर दिए. 24 साल के सचिन शादी की छुट्टियों पर घर आने वाले थे, लेकिन अब उनका शव घर पहुंच रहा है.

शहीद सचिन के परिवार का रो-रो कर बहुत बुरा हाल हो रहा है. परिजन फिलहाल जवान के शव का इंतजार कर रहे हैं, शव के आने के बाद उसका सैनिक सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा. बता दें कि शहीद जवान सचिन अलीगढ़ के थाना टप्पल क्षेत्र के नगरिया गोरला गांव के रहने वाले थे. जम्मू-कश्मीर के राजौरी कालाकोट में बाजिमाल में बुधवार को सुरक्षाबलों की आतंकियों से मुठभेड़ हुई थी. इस मुठभेड़ में 5 जवान शहीद हुए हैं.

सचिन के बड़े भाई भी भारतीय नौसेना में देश की सेवा कर रहे हैं. सचिन 20 मार्च 2019 को सेना में भर्ती हुए थे. इसके बाद वह स्पेशल फोर्स में कमांडो बन गए थे. वर्तमान में सचिन राजौरी में पैरा टू रेजीमेंट में तैनात थे. बता दें कि मथुरा के माट थाना क्षेत्र की रहने वाली युवती के साथ सचिन की शादी होना तय हुआ था. घर में शादी की तैयारियां चल रही थीं. परिजन लगातार समय देखते हुए एक के बाद एक शादी के कामों में जुटे हुए थे.

राजौरी में हुई मुठभेड़ के ठीक पहले सचिन ने अपने बड़े भाई से फोन पर बात की थी. सचिन ने भाई विवेक से बात करते हुए बताया था कि सब कुछ ठीक है. हालांकि ज्यादा देर तक बात नहीं करके सचिन ने फ्री होकर बात करने को कहा था. उन्होंने अपने भाई को आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच ऑपरेशन चलने की बात भी बताई थी. इस बातचीत के कुछ घंटों बाद सेना के बड़े अधिकारियों ने परिवार के लोगों को यह सूचना दी थी.

शहीद जवान सचिन के पिता रमेश चंद्र गांव में खेती-बाड़ी का काम करते हैं. बेटे सचिन के शहीद होने की खबर सुनने के बाद पूरे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. सचिन की मां भगवती देवी का रो-रो कर बुरा हाल हो रहा है. फिलहाल सचिन के पार्थिव शव को तिरंगे में लपेटकर गांव लाया जाएगा जहां पर राजकीय सम्मान के साथ उसका अंतिम संस्कार किया जाएगा.

इनपुट – मोहित गुप्ता / अलीगढ़.

और पढ़ें: राजस्थान- ट्रैक्टर से एक ही व्यक्ति को 8 बार रौंदा, रूह कंपा देगा VIDEO

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button