उत्तर प्रदेशभारत

JCB से तोड़ी दीवार, ले उड़ा किराएदार का सामान… किराया न मिलने पर मकान मालिक की दबंगई | Ghaziabad not pay rent 10 years shop owner broke wall JCB

JCB से तोड़ी दीवार, ले उड़ा किराएदार का सामान... किराया न मिलने पर मकान मालिक की दबंगई

ट्रैक्टर में भर ले गए सामान

गाजियाबाद के कोतवाली इलाके में मकान मालिक और किराएदार के बीच अनोखा मामला सामने आया है. कोतवाली इलाके में एक मकान मालिक ने किराया न देने पर जेसीबी से दुकान ही तोड़ दी. इसके बाद मकान मालिक ट्रैक्टर ट्रॉली में दुकान का सामान भर कर ले गया. यह पूरा मामला गाजियाबाद के थाना कोतवाली क्षेत्र की किराना मंडी का है. पुलिस ने एक पक्ष की शिकायत पर थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस ने इस पूरे मामले पर जांच शुरू कर दी है.

गाजियााद के जीटी रोड पर किराना मंडी में गौरव चन्ना की एक वर्कशॉप है. रविवार के दिन साप्ताहिक अवकाश होने की वजह से वर्कशॉप को बंद किया गया था. वर्कशॉप चलाने वाले गौरव चन्ना रविवार शाम को लगभग 8 बजे अपनी वर्कशॉप पर आए तो उन्होंने दुकान की दीवार को टूटा हुआ पाया. वर्कशॉप के अंदर से लाखों का सामान भी गायब मिला. इसके बाद पीड़ित गौरव चन्ना ने कोतवाली थाने में चोरी की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई.

30 से 35 लाख की डकैती का आरोप

पीड़ित गौरव चन्ना ने पुलिस में दर्ज शिकायत में लिखा की उसकी वर्कशॉप की दीवार तोड़कर 30 से 35 लख रुपए की डकैती की गई है. वारदात करने वाले आरोपियों ने वर्कशॉप से सीसीटीवी का डीवीआर भी चुरा लिया है. आरोपियों की तस्वीरें पास में लगे हुऐ सीसीटीवी मैं कैद हो गई है. सीसीटीवी में दिख रहा है कि आरोपी एक ट्रैक्टर में भरकर उसकी वर्कशॉप का सारा सामान लेकर जा रहे हैं.

8-10 सालों से नहीं दिया दुकान का किराया

इस मामले पर पुलिस ने बताया कि शिकायतकर्ता गौरव चन्ना और उनके दुकान के मालिक के बीच किराए को लेकर विवाद चल रहा है. दोनों के बीच लगभग 8 से 10 साल किराये को लेकर विवाद चल रहा है. गौरव चन्ना ने 8 से 10 साल से दुकान का किराया नहीं दिया है. इसी को लेकर दुकान तोड़कर समान उठा ले गए. एसीपी ने बताया गौरव चन्ना की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ें: प्यार-शादी-बेवफाई ने सनकी आशिक को बना दिया कातिल, लखीसराय गोलीकांड में खुलासा

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button