उत्तर प्रदेशभारत

बरेली: बॉयफ्रेंड की कर दी हत्या, मोबाइल में फेक मैसेज देख फांसी पर झूली गर्लफ्रेंड | Bareilly Boyfriend murder girlfriend committed suicide after seeing fake message

बरेली: बॉयफ्रेंड की कर दी हत्या, मोबाइल में फेक मैसेज देख फांसी पर झूली गर्लफ्रेंड

पुलिस ने शुरू की मामले की जांच

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां एक किशोरी के मोबाइल पर किसी ने उसके बॉयफ्रेंड की हत्या करने की खबर दी. इसके बाद सदमे में आकर गर्लफ्रेंड ने फांसी लगाकर जान दे दी. जब परिवारवालों ने फांसी के फंदे पर बेटी का लटका हुआ शव देखा तो वह दंग रह गए. परिवार में कोहराम मच गया. तुरंत ही पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने वीडियोग्राफी कर शव को उतारा और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस इस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.

किशोरी की आत्महत्या का मामला बारादरी थाना क्षेत्र के संजय नगर का है. मृतक बेटी की मां ने पुलिस में दर्ज शिकायत में कहा कि उनके घर पर परिचित युवक का आना जाना था. युवक हेयर सैलून की दुकान चलाता है. बेटी से युवक के घरवाले उसकी शादी करना चाहते थे. इसके लिए उन्होंने प्रस्ताव रखा था. तब उन्होंने कह दिया कि उनकी बेटी अभी 16 साल की है. उसके बालिग होने पर शादी कर देंगे. बेटी भी शादी के लिए तैयार थी.

मोहल्ले के कुछ लड़कों ने युवक को जमकर पीटा

आरोप है कि मोहल्ले के कुछ लड़के उन दोनों परिवारों की नजदीकी से रंजिश मानते थे. आरोप लगाया कि जब युवक हेयर सैलून की दुकान बंद कर रहा था. तभी उन लड़कों ने वहां जाकर उसकी जमकर पिटाई कर दी. इसके बाद उससे रुपये और मोबाइल लूट लिया. युवक की गर्लफ्रेंड पर एक मैसेज भेज दिया कि उसकी हत्या कर दी गई. इसके बाद सदमे में आकर किशोरी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.

पुलिस ने शुरू की मामले की जांच

पूरे मामले में पुलिस का कहना है कि मृतका की मां ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. पुलिस घटना के हर पहलु पर जांच कर रही है. साथ ही आरोपियों के बारे में जानकारी जुटा रही है.

ये भी पढ़ें: ट्रेन में सफर करने वाले हो जाएं सावधान! आपके सामान को चोरी कर दूसरे यात्रियों को बेचता है ये गैंग

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button