उत्तर प्रदेशभारत

आतंक का रास्ता, जिहाद को बढ़ावा… UP में ISIS के टारगेट पर ‘S’ कौन? | lucknow ISIS target Path terror promotion Jihad S revealed-stwma

आतंक का रास्ता, जिहाद को बढ़ावा... UP में ISIS के टारगेट पर 'S' कौन?

सांकेतिक तस्वीर

आतंकी संगठन आईएसआईएस एक बार फिर से उत्तर प्रदेश में अपनी गतिविधियों को बड़ा रहा है. वह अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के छात्रों को बलगला कर उन्हें आतंक के रास्ते पर ला रहा है. आईएसआईएस ने यूपी में ‘एस’ नाम से नया प्लान टारगेट किया हुई. ‘एस’ कोड को यह पहले भी कई आतंकी घटनाओं में स्टूडेंट इस्लामिक मूवमेंट ऑफ इंडिया(सिमी) को शामिल कराता था. सिमी के बैन होने के कई सालों बाद आईएसआईएस ने यूपी को फिर से टारगेट पर लिया है.

आईएसआईएस अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के छात्रों को निशाने पर ले रहा है. पिछले दिनों यूनिवर्सिटी के छात्र संगठन एसएएमयू यानी स्टूडेंट ऑफ अलीगढ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के छात्रों को गिरफ्तार किया गया था. पूछताछ में खुलासा हुआ था कि सभी गिरफ्तार हुए स्टूडेंट आईएसआईएस से जुड़कर आतंकी घटनाएं करने की प्लानिंग करते हुए जिहाद की गतिविधियों को बढ़ावा दे रहे थे. गिरफ्त में आए आरोपी कई स्टूडेंट्स को इंटरनेट मीडिया के जरिए से जिहाद के लिए उकसाने का काम कर रहे थे .

टार्गेट ‘एस’ पर हुआ बड़ा खुलासा

टारगेट ‘एस’ का मतलब उन स्टुडेंट को आईएसआईएस टारगेट कर रहा है जो सिस्टम या सरकार से नाराजगी रखते हैं, और आसानी से जिहाद के नाम पर आतंकी प्लान में शामिल हो जाते हैं. यूपी में सिमी का भी यही पैटर्न रहा है. इसके अलावा सिमी की तरह ही इस बार भी वही स्टूडेंट टारगेट पर है जो किसी न किसी प्रोफेशनल कोर्स की पढ़ाई कर रहे थे. यूपी एटीएस स्टूडेंट ऑफ अलीगढ मुस्लिम यूनिवर्सिटी संगठन की जांच कर रही है. उत्तर प्रदेश आतंक निरोधक दस्ता इसके कितने सदस्य हैं, और कौन-कौन से वजीहुद्दीन के संपर्क में था, इसकी जांच कर रही है.

पुणे माड्यूल के निशाने पर कई हिंदूवादी नेता

अभी तक की जांच में खुलासा हुआ है कि आईएसआईएस का पुणे मॉड्यूल गाजियाबाद के डासना के शिव शक्ति धाम मंदिर के महंत यति नरसिंहानंद और कई हिंदूवादी नेताओं की हत्या की साजिश रच रहा था. इसका खुलासा अलीगढ़ से गिरफ्तार संदिग्ध आतंकी अब्दुल्ला अर्सलान और माज़ बिन तारीक से पूछताछ में हुआ है. दोनों को रिमांड पर अलीगढ़ लेकर गई एटीएस ने 1 पिस्टल, 5 कारतूस और कुछ इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस बराबर किए हैं.

यह भी पढ़ें: भारत-न्यूजीलैंड सेमीफाइनल को लेकर मुंबई पुलिस को दी धमकी, सिक्योरिटी अलर्ट पर

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button