खेल
इन शहरों में हो सकता है अगले साल WPL 2024

<p>आईपीएल (IPL) की तरह अब WPL यानी महिला प्रीमियर लीग का भी क्रिकेट फैन्स बेसब्री से इंतजार कर rahe हैं। बीसीसीआई ने महिलाओं के आईपीएल की शुरुआत इसी साल मार्च में की थी। इस टूर्नामेंट का पहला सीजन काफी सफल रहा था और दुनियाभर की टॉप खिलाड़ियों ने इसमें शिरकत की थी।</p>
<p>अब दुनियाभर के क्रिकेट फैन्स इस टूर्नामेंट के अगले सीज़न का इंतजार कर रहे हैं. डब्लूपीएल 2024 के बारे में कुछ ख़बरें सामने आ रही है. मीडिया में आ रही ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक अगले साल होने वाले डब्लूपीएल 2024 के सीज़न का आयोज़न भारत के दो शहरों मुंबई और बेंगलुरू में किया जा सकता है</p>