New Zealand Pakistan Match NZ Vs PAK Innings Report World Cup 2023 Latest Sports News

NZ vs PAK Innings Report: न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान के सामने 402 रनों का लक्ष्य रखा है. पहले बल्लेबाजी करने उतरी कीवी टीम ने 50 ओवर में 6 विकेट पर 401 रनों का स्कोर बनाया. न्यूजीलैंड के लिए रचिन रवीन्द्र ने शानदार शतकीय पारी खेली. रचिन रवीन्द्र ने 94 गेंदों पर 108 रनों की पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 15 चौके और 1 छक्का लगाया. इसके अलावा न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने 79 गेंदों पर 95 रनों का योगदान दिया. उन्होंने अपनी पारी में 10 चौके और 2 छक्के जड़े.
पाकिस्तान के लिए मोहम्मद वसीम जूनियर सबसे कामयाब गेंदबाज रहे. मोहम्मद वसीम जूनियर ने 10 ओवर में 60 रन देकर 3 खिलाड़ियों को अपना शिकार बनाया.
न्यूजीलैंड का वनडे इतिहास में दूसरा सर्वाधिक स्कोर
वहीं, यह न्यूजीलैंड के वनडे इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है. इससे पहले न्यूजीलैंड ने साल 2008 में आयरलैंड के खिलाफ 50 ओवर में 2 विकेट पर 402 रनों का स्कोर बनाया था. आज पाकिस्तान के खिलाफ 50 ओवर में 6 विकेट पर 401 रनों का स्कोर बनाया. जबकि इंग्लैंड के खिलाफ साल 2015 में विकट पर 398 रनों का स्कोर बनाया था. कीवी टीम ने साल 2005 में जिम्बाव्बे के खिलाफ बुलावायो में 5 विकेट पर 397 रनों का स्कोर खड़ा किया था. इसके अलावा वेस्टइंडीज के खिलाफ कीवी टीम ने साल 2015 में 6 विकेट पर 393 रनों का स्कोर बनाया था.
रचिन रवीन्द्र और केन विलियमसन की शानदार पारी…
इससे पहले पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी कीवी टीम की शुरूआत अच्छी रही. ओपनर रचिन रवीन्द्र और ड्वेन कॉनवे ने पहले विकेट के लिए 10.5 ओवर में 68 रन जोड़े. ड्वेन कॉनवे 39 गेंदों पर 35 रन बनाकर पवैलियन लौटे. इसके बाद रचिन रवीन्द्र और केन विलियमसन के बीच 180 रनों की साझेदारी हुई. केन विलियमसन ने 79 गेंदों पर 95 रनों का योगदान दिया.
इसके बाद डेरिम मिचेल ने 18 गेंदों पर 29 रन बनाए. जबकि मार्क चैपमेन 27 गेंदों पर 39 रन बनाकर पवैलियन लौटे. ग्लेन फिलिप्स ने 25 गेंदों पर 41 रनों की अहम पारी खेली. वहीं, मिचेल सैंटनर 17 गेंदों पर 26 रन बनाकर नाबाद लौटे.
ये भी पढ़ें-