उत्तर प्रदेशभारत

एल्विश की ‘जहरीली पार्टी’ का बॉलीवुड कनेक्शन! नोएडा से लेकर मुंबई तक फैला जाल; रडार पर फिल्मी सितारे | elvish yadav bigg boss ott rave party Bollywood network Noida to Mumbai up police

एल्विश की 'जहरीली पार्टी'  का बॉलीवुड कनेक्शन! नोएडा से लेकर मुंबई तक फैला जाल; रडार पर फिल्मी सितारे

एल्विश यादव

बिग बॉस ओटीटी सीजन-2 के विनर एल्विश यादव एक बार फिर सुर्खियों में हैं. इसकी वजह उन पर लगे कुछ गंभीर आरोप हैं. उनका नाम एक रेव पार्टी से जुड़ा है, जहां नशे के लिए सांपों का जहर (Snake venom) इस्तेमाल होना था. इस मामले में पुलिस ने नोएडा से 5 लोगों को अरेस्ट किया है. इनके पास से सांप का जहर भी मिला है.नोएडा पुलिस की कार्रवाई ने देश के कई राज्यों के एंटी नारकोटिक्स सेल, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो जैसी एजेंसियों के कान खड़े कर दिए हैं. इन एजेंसियों ने अलग-अलग शहरों में स्नेक बाइट और वेनॉम मुहैया करवाने वाले गिरोह की तलाश तेज कर दी है.

सूत्रों की मानें तो जांच एजेंसियों को शक है कि पार्टियों के लिए सांपों के जहर मुहैया करवाने वाले इस रैकेट का नेटवर्क देश भर के कई राज्यों और शहरों में फैला हो सकता है. एजेंसियों को शक है कि एल्विश अपने साथियों के साथ मिलकर मुंबई में बॉलीवुड के अपने कॉन्टैक्ट्स में भी इस जहरीली पार्टी के ट्रेंड को इंट्रोड्यूस किया है. यही वजह है कि एल्विश के कुछ करीबी फिल्मी सितारे भी जांच एजेंसी की रडार पर हैं.

नोएडा पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुटीं

नोएडा पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से पता कर रही है कि मुंबई में उनका सहयोगी कौन है ? एल्विश के अलावा और कौन फिल्मी सितारा, उनके संपर्क में है. एल्विश का कितना रोल है? क्या मुम्बई में भी ऐसी पार्टियां रखी गई थीं. हालांकि, उसके लिए पुलिस को एल्विश का पकड़ में आना जरूरी है. इसलिए मुम्बई पुलिस से भी संपर्क स्थापित किया गया है.

पुलिस को है शक

पुलिस को शक है कि संभवत: मुंबई की सीक्रेट बॉलीवुड पार्टियों में भी ऐसे ही जहरीले ड्रग्स की गई. पुलिस ये भी जानना चाहती है कि एल्विश ने बीते दिनों कितनी बड़ी पार्टियां अटेंड कीं. इन पार्टियों में और कौन कौन सेलिब्रिटी शामिल हुए. एल्विश क्या राहुल जैसे और भी कई एजेंट्स के साथ संपर्क में था. इन एजेंट्स ने एल्विश के कहने पर और कितने फिल्मी सितारों को स्नेक बाइट या वेनॉम मुहैया करवाया?

एल्विश को आरोपी बनाया गया

पीपल फॉर एनिमल संस्था के गौरव गुप्ता ने एल्विश यादव पर गंभीर आरोप लगाए हैं. गौरव के मुताबिक, नोएडा की एक रेव पार्टी में जहां स्नेक वेनम का इस्तेमाल होना था. इसके बाद छापेमारी कर रविनाथ, नारायण, जयकरन, टीटूनाथ और राहुल को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. आरोपियों के 5 कोबरा, 2 दोमुंही सहित अन्य सांपों को बरामद किया था. पुलिस के मुताबिक, इन सांपों की खरीद-बिक्री वर्जित है. पुलिस ने जिनको गिरफ्तार किया है, उन्हीं के बयान पर एल्विश को आरोपी बनाया है.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button