World Cup 2023 Protest Outside Eden Gardens Due To Not Getting Tickets For India-South Africa Match, Watch Video

India vs South Africa Match Tickets: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 2023 वर्ल्ड कप के लीग मैच के टिकट नहीं मिलने से क्रिकेट प्रेमियों और बंगाल क्रिकेट संघ के आजीवन सदस्यों में काफी रोष व्याप्त है और उन्होंने शुक्रवार को फिर ईडन गार्डन के बाहर प्रदर्शन किया.
इस विश्व कप में भारतीय टीम का एकमात्र मैच कोलकाता में 5 नवंबर को खेला जाना है. भारत का सेमीफाइनल मैच उसी दशा में कोलकाता में होगा, अगर सामने पाकिस्तान हो जिसकी संभावना कम ही लग रही है. ऐसे में करीब 65000 की क्षमता वाले स्टेडियम में इस मैच के टिकटों को लेकर काफी मारामारी है. मैच विराट कोहली के जन्मदिन के दिन ही होने से इसे लेकर काफी उत्सुकता बनी हुई है.
#Protest At Eden Garden, Kolkata.
They Sold All Tickets In Black. @BCCI @bookmyshow. #Kolkata pic.twitter.com/q1hcQMe6CG
— Kishan Agarwal (@AgarwalKis11434) November 3, 2023
टिकटों की मांग को लेकर ईडन गार्डन के बाहर करीब 100 लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया. इनमें छात्र, महिलायें, बच्चे और कैब के आजीवन सदस्य शामिल थे. कैब के आजीवन सदस्यों को ईडन गार्डन पर होने वाले मैचों के निशुल्क टिकट मिलते हैं, लेकिन इस बार मांग अधिक होने से सभी को मिल नहीं सके.
टिकटों की कालाबाजारी के सिलसिले में कोलकाता पुलिस ने बृहस्पतिवार को पांच लोगों को हिरासत में भी लिया था. कोलकाता पुलिस आयुक्त विनीत गोयल ने टिकटों की कालाबाजारी रोकने के लिये स्टेडियम के बाहर पुलिस की तैनाती का भी ऐलान किया था.
विवाद इस कदर बढ गया कि पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली के बड़े भाई और कैब अध्यक्ष स्नेहाशीष गांगुली को स्पष्ट करना पड़ा था कि बंगाल क्रिकेट संघ को कम टिकट मिले थे जो सदस्यों में बांट दिये गए. उन्होंने कहा था, ऑनलाइन टिकटों की बिक्री में हमारी कोई भूमिका नहीं है. यह बुकमाय शो के जरिये बीसीसीआई कर रहा है. हमें जो भी टिकट मिले, वो पहले आये, पहले पाये के आधार पर सदस्यों में बांट दिये गए.
यह भी पढ़ें-