बरेली: सास ने करवा चौथ पर पत्नी को नहीं किया विदा, नाराज पति ने फांसी लगाकर दी जान | Bareilly wife Karva Chauth angry husband committed suicide hanging himself


पति ने फांसी लगाकर दी जान
उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. जहां एक युवक की पत्नी को सास ने करवा चौथ पर विदा नहीं किया. उसके बाद फोन पर विवाद होने के बाद तनाव में आकर युवक ने कमरे में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.
दरअसल, बरेली के थाना भुता के गांव गूगा के रहने वाले प्रमोद कुमार मिनी राइस प्लांट चलाते थे. उसकी शादी दो साल पहले पीलीभीत जिले की रहने वाली प्रीति देवी से हुई थी. प्रमोद के दादा बाबूराम का आरोप है. प्रमोद की पत्नी प्रीति देवी दो महीने पहले अपने मायके चली गई थी.
शव को फांसी पर झूलता देख परिवार में मचा कोहराम
जब प्रमोद प्रीति को लाने ससुराल गया तो सास से झगड़ा हो गया. करवा चौथ पर भी पत्नी को न भेजने पर उसकी सास से काफी कहासुनी हुई. सदमे में आकर प्रमोद ने कमरे में रस्सी का फंदा बनाकर सुसाइड कर लिया. जब कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो परिजनों ने उसे तोड़कर देखा तो प्रमोद का शव रस्सी के फंदे पर लटक रहा था. यह देख परिवार में कोहराम मच गया.
सास ने बेटी को विदा करने से किया साफ इन्कार
बता दें कि 2 महीने से पत्नी और पति के बीच घर बुलाने को लेकर विवाद चल रहा था. आरोप है कि पति अपनी पत्नी को बुलाने के लिए कई बार ससुराल भी गया लेकिन सास ने उसे घर पर खरी-खोटी सुनाई. सास ने अपनी बेटी को ससुराल भेजने से साफ मना कर दिया.
मृतक की एक लड़की भी
वहीं, इस पूरे मामले में थाना प्रभारी राजेश बाबू मिश्रा फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे. जांच पड़ताल के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक दो भाई हैं. मृतक के परिजनों का आरोप है कि सास और पत्नी के बीच विवाद करने की वजह से उनके बेटे ने जान दी है. मृतक की एक लड़की भी है.
ये भी पढ़ें: शर्मनाक! कपड़े उतारे, किस किया IIT BHU में लड़की से छेड़छाड़ के बाद बवाल