मनोरंजन

Tejas Box Office Collection Day 1 Kangana Ranaut Film Earns 1 Crore 25 Lakh On Opening Day In India

Tejas Box Office Collection Day 1: कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की फिल्म तेजस (Tejas) सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म में कंगना ने एयरफोर्स ऑफिसर का किरदार निभाया है. इस फिल्म को काफी बज बना हुआ था और कंगना भी जमकर प्रमोशन कर रही थीं. तेजस का इतना प्रमोशन करने के बाद भी ये फिल्म कुछ कमाल नहीं दिखा पाई है.फिल्म को क्रिटिक के साथ आम लोगों ने भी पसंद नहीं किया है जिसकी वजह से इसे बहुत कम लोग ही सिनेमाघरों में देखने पहुंचे हैं. फिल्म का पहले दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन भी सामने आ गया है. जिसे देखकर कहा जा सकता है कि तेजस लोगों की उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पाई है.

कंगना रनौत के साथ तेजस में अंशुल चौहान, वरुण मित्रा, आशीष विद्यार्थी और विशाख नायर अहम किरदार निभाते नजर आए हैं. कंगना का जोश और देशभक्ति लोगों में नहीं जाग पाई है. जिसकी वजह से फिल्म देखते हुए बोरियत हो जाती है.

पहले दिन किया इतना कलेक्शन
तेजस की बात करें तो ये फिल्म कुछ खास कमाल नहीं कर पाएगी. हालांकि फिल्म से वीकेंड पर अच्छा कलेक्शन करने की उम्मीद की जा रही है.
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक तेजस ने पहले दिन सिर्फ 1.25 करोड़ का कलेक्शन किया है. जो एक्सपेक्टेशन से बहुत कम है. रिपोर्ट्स की माने तो फिल्म पहले दिन 2-3 करोड़ का कलेक्शन कर सकती थी.

कंगना रनौत की तेजस इंडिया में 1300 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है. फिल्म की एडवांस बुकिंग भी बहुत कम हुई है. हालांकि ये नंबर वीकेंड पर बढ़ सकता है.

फ्लॉप हो रही हैं कंगना की फिल्में

तेजस से पहले कंगना रनौत की बॉलीवुड फिल्में धाकड़ और चंद्रमुखी 2 आईं थीं. दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई हैं. कंगना की कोई भी फिल्म धमाकेदार कमाई नहीं कर पा रही है. अगर तेजस का हाल भी ऐसा रहा तो ये भी इसी लिस्ट में शामिल हो जाएगी.

ये भी पढ़ें: 148 घंटे लगातार किया काम, बुखार में ड्रिप लगने के बावजूद दिया शॉट, Ankita Lokhande ने जब टीवी में काम करने को लेकर तोड़ी थी चुप्पी

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button