मनोरंजन

Jawan Box Office Collection Day 49 Shah Rukh Khan Film Earn 18 Lakh On Seventh Wednesday Amid Leo

Jawan Box Office Collection Day 49: शाहरुख खान की ‘जवान’ ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर गदर मचाया है और इस फिल्म ने रिलीज के पहले दिन से ही कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं. बॉलीवुड की सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली फिल्म ही नहीं बल्कि ये सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मूवी भी बन चुकी है. हालांकि अब रिलीज के 7वें हफ्ते में ‘जवान’ बॉक्स ऑफिस पर लड़खड़ा रही है और मुश्किल से मुट्ठी भर कमाई कर पा रही है. चलिए यहां जानते हैं ‘जवान’ ने रिलीज के 49वें दिन यानी रिलीज के 7वें बुधवार को कितने करोड़ का कलेक्शन किया है?

‘जवान’  ने रिलीज के 7वें बुधवार कितनी कमाई की?
शाहरुख खान की ‘जवान’ पिछले 7 हफ्तों से बॉक्स ऑफिस पर कमाई कर रही है हालांकि अब फिल्म टिकट खिड़की पर कारोबार करते-करते थक चुकी है. आलम ये है कि ना केवल इसके कलेक्शन में गिरावट आनी शुरू हो गई है. बल्कि अब ये फिल्म पर्दे से उतरती हुई भी नजर आ रही है. दरअसल जवान की कमाई अब कुछ लाख तक ही सिमट कर रह गई है. फिल्म के सातवें हफ्ते के कलेक्शन की बात करें तो ‘जवान’  ने सातवें शुक्रवार 15 लाख, सातवें शनिवार 30 लाख तो सातवें रविवार 35 लाख का बिजनेस किया थाय वहीं सातवें सोमवार फिल्म ने 26 लाख की कमाई की और सातवें मंगलवार फिल्म का कलेक्शन 37 लाख रहा. वहीं अब ‘जवान’  की रिलीज के सातवें बुधवार यानी 49वें दि की कमाई के शुरुआती आंकड़े भी आ गए हैं.

  • सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘जवान’  ने रिलीज के सातवें बुधवार यानी 49वें दिन महज 18 लाख का बिजनेस किया है.
  • इसी के साथ ‘जवान’ का 49 दिनों का कुल कलेक्शन अब 639.64 करोड़ रुपये हो गया है.

बुधवार को ‘मिशन रानीगंज’ से पिछड़ी   
बुधवार के कलेक्शन में एक दिलचस्प बात ये सामने आई है कि ‘जवान’ अक्षय कुमार की फिल्म मिशन रानीगंज से पिछड़ गई है. हालांकि  ‘मिशन रानीगंज’ अपनी शुरुआत से ही कोई अच्छा कारोबार नहीं कर रही है और बॉक्स ऑफिस पर भी टिके रहने के लिए संघर्ष कर रही है लेकिन अपनी रिलीज के 20वें दिन यानी तीसरे बुधवार फिल्म ने शाहरुख खान की ब्लॉकबस्टर ‘जवान’ को पीछे छोड़ दिया और 21 लाख रुपयों का कारोबार किया है. इसी के साथ ‘मिशन रानीगंज’ की 20 दिनों की कुल कमाई अब 32.48 करोड़ रुपये हो गई है. 

‘जवान’  के लिए 650 करोड़ का आंकड़ा छूना हुआ मुश्किल
‘जवान’  की कमाई की रफ्तार अब बेहद धीमी हो चुकी है. फिल्म के लिए जरा सी कमाई करने में भी पसीने छूट रहे हैं. ऐसे में ‘जवान’  का 650 करोड़ का आंकड़ा छूना अब नामुमकिन सा लग रहा है. फिलहाल देखने वाली बात ये है कि ‘जवान’  का बॉक्स ऑफिस पर कब पैकअप होगा.

ये भी पढ़ें: Karwa Chauth 2023: Kiara Advani से लेकर Parineeti Chopra तक, पहली बार करवा चौथ मनाएंगी बॉलीवुड की ये एक्ट्रेसेस

 

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button