उत्तर प्रदेशभारत

सपा से संबंध सुधारने की कवायद, पहले अखिलेश से माफी अब आजम से मिलने जेल जाएंगे अजय राय | up congress president ajay rai meets sp azam khan sitapur

सपा से संबंध सुधारने की कवायद, पहले अखिलेश से माफी अब आजम से मिलने जेल जाएंगे अजय राय

आजम खान से मिलने सीतापुर जाएंगे अजय राय

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय गुरुवार को आजम खान से मुलाकात करेंगे. वह आजम खान से मिलने कल सीतापुर जाएंगे. बता दें कि कांग्रेस आजम खान के मुद्दे पर मुखर होती दिख रही है और सपा से अपने संबंधों को सुधारने की कोशिश कर रही. बता दें कि पिछले दिनों दोनों पार्टियों के बीच किसी बयान को लेकर अनबन हो गई थी, जिसके बाद दोनों दलों के बीच बयानबाजी तेज हो गई थी. दो दिन पहले बरेली में मीडिया से बातचीत करते हुए अजय राय ने कहा था कि आजम भले ही सपा में हों लेकिन उनकी लड़ाई कांग्रेस लड़ेगी.

बता दें कि कमलनाथ के अखिलेश-वखिलेश वाले बयान पर अखिलेश यादव भड़क गए थे. मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ से किसी कार्यक्रम में अखिलेश यादव को लेकर पूछा गया तो उन्होंने कहा छोड़ो भई अखिलेश-वखिलेश. एमपी कांग्रेस चीफ कमलनाथ के इस बयान पर यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भड़क गए थे. इसके बाद दोनों पार्टियों के नेताओं के बीच जुबानी जंग छिड़ गई थी.

यह भी पढ़ें- रामपुर जेल से शिफ्ट किए गए बाप-बेटे, आजम बोले-एनकाउंटर हो सकता है

Up Congress

अखिलेश यादव ने अजय राय को कहा था ‘चिरकुट’

अखिलेश यादव ने अपने एक बयान में अजय राय को ‘चिरकुट’ कह दिया था. इसके जवाब में अजय राय ने भी अखिलेश यादव को जमकर खरी-खोटी सुनाया. सीतापुर में एक कार्यक्रम के दौरान अखिलेश यादव ने कहा था कि कांग्रेस पार्टी अपने चिरकुट नेताओं से हमारी पार्टी के बारे में न बुलवाए. अगर मुझे पता होता कि कांग्रेस के लोग हमें धोखा देंगे तो मैं उन पर भरोसा नहीं करता. यदि मुझे पता होता कि गठबंधन प्रदेश स्तर पर नहीं है तो मैं अपने नेताओं को कमलनाथ के पास नहीं भेजता.

अजय राय ने मांगी थी अखिलेश से माफी

अखिलेश के इस बयान पर पलटवार करते हुए अजय राय ने कहा था कि जो अपने पिता की इज्जत नहीं कर पाया वो किसी आम इंसान की इज्जत क्या करेगा. समाजवादी पार्टी कांग्रेस को कमजोर ना करे. मध्य प्रदेश में हम बीजेपी को हरा रहे हैं. हमारी पार्टी किसी के भरोसे नहीं है. सभी 80 लोकसभा सीटों पर तैयारी चल रही है. अखिलेश यादव के शर्तों पर चुनाव नही लड़ेंगे. हालांकि, बाद में अजय राय ने अखिलेश से माफी भी मांगी थी. उन्होंने कहा था कि अखिलेश जी से हाथ जोड़कर विनती करता हूं कि अगर मुझसे कोई गलती हुई है तो मुझे क्षमा करें.

यह भी पढ़ें- ‘टंकी नंबर 5’ वाले ‘खां साहब’ से ‘कैदी नंबर 338’ तक आजम की कहानी!

सपा नेता आजम खान को 7 साल की सजा

बता दें कि फर्जी जन्म प्रमाण पत्र मामले में आजम खान को सात साल की सजा सुनाई गई है. कोर्ट ने उनके बेटे अब्दुल्ला आजम और उनकी पत्नी को भी सात-सात की सजा सुनाई है. सजा के बाद उन्हें रामपुर जेल भेजा गया था. आजम और उनके बेटे को जेल में एक ही बैरक में रखा गया था जबकि उनकी पत्नी को महिला बैरक में रखा गया था. तीन दिन पहले आजम खान को रामपुर से सीतापुर जेल में शिफ्ट किया गया था.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button