मुरादाबाद: थाने में मेरे कपड़े फाड़े, मारपीट की… महिला ने क्राइम ब्रांच, पति और देवर पर लगाए गंभीर आरोप | UP Moradabad woman alleges police crime branch Husband and brother in law stwn


पीड़ित महिला ने दर्ज कराई शिकायतImage Credit source: TV9
उत्तर प्रदेश की मुरादाबाद जिले के थाना सिविल लाइन की क्राइम ब्रांच में एक महिला ने अपने पति और देवर के खिलाफ पुलिस से कार्रवाई की मांग की है. महिला ने पति और देवर पर मारपीट आरोप लगाया है और उनके साथ हाथापाई का वीडियो भी बनाया है. महिला ने इस दौरान हाई वोल्टेज ड्रामा किया. महिला ने आरोप लगाया कि थाने में विवेचन के दौरान उसके पति और देवर ने उसके साथ मारपीट की और उसके कपड़े फाड़ दिए.
पीड़िता मुताबिक उसका एक मुकदमा चल रहा है, जिसको लेकर उसे क्राइम ब्रांच में बुलाया गया था. पीड़िता ने अपने पति और देवर के अलावा जांच अधिकारी क्राइम इंस्पेक्टर पर भी आरोपी से हमसाज होने और अभद्रता करने का आरोप लगाया है. पीड़िता ने बताया कि वह जब क्राइम ब्रांच में पहुंची तो उसके देवर और पति पहले से ही वहां मौजूद थे. महिला ने अपने पति और देवर के खिलाफ ही गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर रखा है. पीड़िता ने अपने देवर वकार पर दुष्कर्म करने की धारा में मुकदमा दर्ज करवा रखा है.
पीड़िता का आरोप है दुष्कर्म का आरोपी क्राइम ब्रांच में आराम से बैठा हुआ था और पुलिस कोई कार्यवाही नहीं कर रही थी. जब महिला ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की तो उसका पति और देवर आक्रोश में आ गए और उसके साथ मारपीट करने लगे. महिला ने इसकी शिकायत 112 पर कर दी. जिसके बाद मौके पर 112 दस्ता पहुंचा और पीड़िता को सिविल लाइन थाने लेकर ले जाया गया. थाना सिविल लाइन में पहुंचकर पीड़िता ने गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.
महिला ने बताया कि उसका उसके पति-देवर से विवाद चल रहा है. क्राइम ब्रांच में उससे कुछ पेपर मंगवाए गए थे जिन्हें वह देने के लिए पहुंची थी. पीड़िता का कहना है जब वह कार्यालय में पहुंची तो कार्यालय के गेट पर उसके पति की बाइक खड़ी हुई थी, जिसकी वजह से पीड़ित घबरा गई. जब क्राइम ब्रांच में पीड़िता विवेचक जसपाल सिंह के पास पहुंची तो पीड़िता ने देखा उसका पति और उसका देवर बैठे हुए हैं.
और पढ़ें: अपने बॉयफ्रेंड के साथ इस शहर में शादी करेंगी आमिर खान की बेटी, जनवरी में होगा कार्यक्रम