मनोरंजन

Pahlaj Nihlani On Govinda Said He Blamed Shah Rukh Khan Salman Khan Now He Is Twiddling His Thumbs At Home

Pahlaj Nihlani On Govinda: बॉलीवुड एक्टर गोविंदा काफी टाइम से बड़े पर्दे से गायब हैं. आखिरी बार वे 2007 में रिलीज हुई फिल्म पार्टनर में दिखाई दिए थे. इसके बाद वे किसी फिल्म में नजर नहीं आए. ऐसे में फिल्म मेकर पहलाज निहलानी ने गोविंदा को लेकर खुलकर बात की. उन्होंने बताया कि कैसे गोविंदा के पहले डेविड धवन से रिश्ते बिगड़े और फिर खुद पहलाज से भी मतभेद हो गए और उन्होंने साथ काम करना बंद कर दिया.

बॉलीवुड ठिकाना को दिए एक इंटरव्यू में पहलाज ने बताया कि गोविंदा के साथ उनका रिश्ता तब और ज्यादा बिगड़ा जब एक्टर ने उनके खिलाफ बॉलीवुड साजिश के बारे में ‘रोना-धोना’ शुरू कर दिया. उनकी फिल्म रंगीला राजा रिलीज होने वाली थी लेकिन उससे ठीक पहले गोविंदा ने सलमान खान और शाहरुख खान जैसे लोगों का नाम लेकर कहा कि उनकी वजह से उन्हें बॉलीवुड में साइडलाइन किया गया.

‘रोना-धोना शुरू कर दिया और..’
पहलाज बताते हैं कि रंगीला राजा रजनीकांत की फिल्म का रीमेक थी और गोविंदा ने इसमें शानदार काम किया था. उन्होंने कहा- ‘मेरी राय में, उन्होंने रजनीकांत से भी बेहतर काम किया और मुझे यकीन था कि वह कुछ अवॉर्ड जीतेंगे. लेकिन फिल्म की रिलीज से ठीक पहले उन्होंने इंडस्ट्री में दरकिनार किए जाने को लेकर प्रेस में जाकर ‘रोना-धोना’ शुरू कर दिया और इसके लिए उन्होंने सलमान खान और शाहरुख खान को जिम्मेदार बताया. आखिरी मिनट में मेरे शो रद्द कर दिए गए और अब उसे देखो घर पर बैठा है.’

डेविड धवन के चलते आई गोविंदा-पहलाज में दरार
बता दें कि पहलाज की फिल्म रंगीला राजा फ्लॉप रही थी और इसके लिए फिल्म मेकर ने गोविंदा को जिम्मेदार ठहराया. इस सवाल पर कि पहलाज ने फिल्म ‘आंखें’ के बाद कई सालों तक गोविंदा के साथ काम क्यों नहीं किया, पहलाज ने जवाब दिय, ‘डेविड धवन ने गलतफहमी पैदा की. उन्हें लगता था कि मेरी हिट फिल्मों के लिए वह अकेले ही जिम्मेदार हैं और जब मैंने अनिल कपूर के साथ काम करना शुरू किया तो उन्हें ठगा हुआ महसूस हुआ. इसलिए, वो गोविंदा से मेरे बारे में चुगली करने लगे. उसने मेरे बारे में नफरत फैलाई.’

ये भी पढ़ें: Jawan Box Office Collection Day 27: Fukrey 3 के आगे कमजोर पड़ी Shah Rukh Khan की फिल्म! 27वें दिन बेहद कम रहा ‘जवान’ का कलेक्शन

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button