उत्तर प्रदेशभारत

फूलपुर से चुनाव लड़ेंगी प्रियंका गांधी? कांग्रेस नेताओं ने पोस्टर जारी कर किया मांग | priyanka gandhi contest elections from phulpur congress leaders issued posters prayagraj

फूलपुर से चुनाव लड़ेंगी प्रियंका गांधी? कांग्रेस नेताओं ने पोस्टर जारी कर किया मांग

फूलपुर से प्रियंका गांधी को टिकट देने की मांग.

2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर INDIA गठबंधन ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. हालांकि इस गठबंधन के दलों में अभी सीटों को लेकर बात बनी नहीं है. इधर कांग्रेस इस उम्मीद में है कि प्रियंका गांधी वाड्रा लोकसभा चुनाव में यूपी में अपनी खोई सियासी जमीन तलाश रही पार्टी की नैया पार लगाएंगी. वहीं गांधी-नेहरू परिवार की पैतृक सीट प्रयागराज के फूलपुर से प्रियंका गांधी को टिकट देने की मांग को लेकर फूलपुर में पोस्टर लगाए गए हैं.

जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव का वक्त नजदीक आ रहा है, सियासी दलों के कार्यकर्ता भी अपनी अपनी पार्टियों में जान फूंकने के लिए मैदान में उतर आए हैं. यूपी में अपनी सियासी जमीन तलाश रही कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने पार्टी का बेड़ा पार करने के लिए गांधी-नेहरू परिवार की पुश्तैनी लोकसभा सीट फूलपुर से प्रियंका गांधी वाड्रा को लड़ने की मांग की है. इसके लिए पार्टी कार्यकर्ताओं ने फूलपुर संसदीय क्षेत्र में प्रियंका गांधी के पोस्टर्स भी जगह-जगह लगाए हैं.

प्रियंका गांधी वाड्रा को बताया उम्मीद की आंधी

प्रियंका गांधी के लगाए गए इन पोस्टर में प्रियंका गांधी वाड्रा को उम्मीद की आंधी बताया है. प्रयागराज में चस्पा पोस्टर में प्रियंका गांधी वाड्रा की तस्वीर के साथ लिखा गया है “उम्मीद की आंधी, प्रियंका गांधी” जिसमें फूलपुर जीरो किलोमीटर का माइल स्टोन भी लगाया गया है. पोस्टर में लगाए गए फुलपुर जीरो किलोमीटर वाले बोर्ड से प्रियंका गांधी वाड्रा के यहां से चुनाव लड़ने की मांग की गई है.

एक बार फिर से चर्चा में फूलपुर लोकसभा सीट

इस पोस्टर में पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू और इंदिरा गांधी की तस्वीर भी है. प्रयागराज के कांग्रेसी नेताओं के द्वारा प्रियंका गांधी वाड्रा के लगाए गए इस पोस्टर से फूलपुर लोकसभा सीट एक बार फिर से चर्चा में आ गई है. राजनीति गलियारों में प्रियंका गांधी वाड्रा के फूलपुर लोकसभा सीट से चुनावी मैदान में उतरने की अटकलें की उम्मीद जगी हैं.

प्रियंका गांधी को फूलपुर से चुनाव लड़ाने की मांग

प्रयागराज कांग्रेस पार्टी के पिछड़ा वर्ग और अल्पसंख्यक वर्ग के अध्यक्ष की तरफ से पोस्टर लगाया गया है. पोस्टर लगाने वाले पिछड़ा वर्ग के शहर अध्यक्ष हसीन अहमद के मुताबिक ये हम पदाधिकारियों की ही नहीं, बल्कि प्रयागराज के आम आदमी की ख्वाहिश है कि प्रियंका गांधी वाड्रा फूलपुर से लोकसभा का चुनाव लड़कर अपनी खोई विरासत को जीत दर्ज कर दोबारा से संभालें.

कांग्रेसियों ने लगाया पोस्टर

अल्पसंख्यक वर्ग के अध्यक्ष अरशद अली भी प्रियंका गांधी वाड्रा को फूलपुर लोकसभा सीट से 2024 का चुनाव लड़ाने के पक्ष में हैं. अरशद अली के मुताबिक जब हम आम आदमी के पास जाते हैं तो सभी की मांग रहती है. आम आदमी की मांग को कांग्रेस के आला कमान तक पहुंचाने के लिए हम लोगों ने पोस्टर लगाए हैं. पोस्टर लगाने वाले कांग्रेसियों का कहना है कि प्रियंका गांधी वाड्रा के फूलपुर लोकसभा से चुनाव लड़ने और जीत हासिल करने पर पार्टी में एक अच्छा संदेश जाएगा.

रिपोर्ट: दिनेश सिंह

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button