भारत

Union Home Minister Amit Shah Says Anti Drone System Will Be Deployed Along International Border

Amit Shah Anti Drone System Remark: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार (26 सितंबर) को कहा कि सुरक्षा को मजबूत करने के लिए अंतरराष्ट्रीय सीमा पर एंटी ड्रोन सिस्टम तैनात किया जाएगा.

न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, मंगलवार (26 सितंबर) को अमृतसर में नादर्न जोनल काउंसिल की बैठक को संबोधित करते हुए शाह ने कहा, ”मोदी सरकार सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध है. जल्द ही हमारे देश की सीमाओं पर एंटी-ड्रोन सिस्टम तैनात किया जाएगा.”

उन्होंने इस काउंसिल के सदस्यों- पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, दिल्ली, जम्मू कश्मीर, लद्दाख और चंडीगढ़ से जल बंटवारे से संबंधित अपने विवादों को खुले मन से और आपसी चर्चा से हल करने को भी कहा.

मोदी सरकार सुरक्षा और विकास के लिए समर्पित- अमित शाह

गृह मंत्री शाह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट किया, ”मोदी सरकार क्षेत्र की सुरक्षा और विकास के लिए समर्पित है. हमारी सुरक्षा एजेंसियों की अटूट सतर्कता के परिणामस्वरूप क्षेत्र में आतंकियों और मादक पदार्थों के तस्करों के खिलाफ कई सफल ऑपरेशन हुए हैं. क्षेत्र के सुरक्षा तंत्र को और मजबूत करने के लिए जल्द ही हमारे देश की सीमाओं पर एक एंटी-ड्रोन सिस्टम तैनात किया जाएगा.”

नशीले पदार्थों और आतंकवाद पर नकेल

अंतरराष्ट्रीय सीमा पार से पंजाब और जम्मू-कश्मीर तक हथियारों, गोला-बारूद और नशीले पदार्थों की तस्करी सीमा सुरक्षा बलों के सामने एक बड़ी समस्या रही है. गृह मंत्री शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार नशीले पदार्थों और आतंकवाद पर नकेल कसने में सफल रही है.

उन्होंने कहा कि पिछले पांच साल में पीएम मोदी के नेतृत्व में जोनल काउंसिल्स (क्षेत्रीय परिषदों) की भूमिका एडवाइजरी नेचर से एक्शन प्लेटफॉर्म्स के तौर पर बदल गई है.

यह भी पढ़ें- S Jaishankar Speech: भारत-कनाडा विवाद के बीच यूएन में एस जयशंकर का प्रहार, ‘राजनीतिक सहूलियत आतंकवाद पर…’ | बड़ी बातें



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button