मनोरंजन

First Pic Of Parineeti Chopra Raghav Chadha After Wedding

Parineeti-Raghav wedding: अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा ने सात जन्मों के लिए एक दूसरे का हाथ थाम लिया है. उदयपुर के लीला पैलेस में हुई शादी की पहली तस्वीरों का इंतजार हर कोई दिल थाम कर रहा था. शादी के बाद परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की पहली तस्वीर आई सामने आ गई है.

मिस्टर और मिसेज चड्ढा इस तस्वीर में बेहद खूबसूरत नज़र आ रहे हैं. मांग में सिंदूर, हाथों में चूड़ी और पिंक साड़ी में परिणीति दुल्हन की तरह लग रही हैं तो वहीं ब्लैक सूट में राघव चड्ढा भी जंच रहे हैं.

ये तस्वीर 24 सिंतबर की शाम हुए रिसेप्शन की है जिसे परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा के फैन पेज ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. कैप्शन में बताया है कि ये तस्वीर रिसेप्शन की है. शादी के बाद इस कपल की पहली झलक मिलते ही ये तस्वीर वायरल हो गई है. 

आपको बता दें कि रविवार को शादी उदयपुर के लीला पैलेस में हुई. 22 सितंबर को शादी की रस्में महेंदी सेरेमनी के साथ शुरु हुईं. 23 सितंबर को हल्दी और सूफी नाइट में जमकर धमाल हुआ.

सिंगर नवराज हंस संगीत सेरेमनी में पहुंचे और उन्होंने ही इसकी पहली झलक भी सोशल मीडिया पर दिखाई. हालांकि इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर करने के कुछ देर बाद ही उन्होंने उसे डिलीट कर दिया. इस बीच चंद मिनटों में ये तस्वीर वायरल हो गई.

जिसमें परिणीति के रिश्तेदार सहित बॉलीवुड के कुछ करीबी लोग पहुंचे. वहीं, आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा के खास लोग भी इस शादी के गवाह बने. पंजाब के सीएम भगवंत मान सिंह और अरविंद केजरीवाल सहित कई बड़े नेता इस कपल को बधाई देने पहुंचे.

शादी की पहली तस्वीर का अभी इंतजार है लेकिन जो मेहमान इसे अटेंड करने पहुंचे उन्होंने अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. परिणीति चोपड़ा की दोस्त सानिया मिर्जा इस समारोह में अपनी बहन के साथ पहुंचीं. उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीर शेयर की है.

खबरें हैं कि ये कपल 25 सितंबर को दिल्ली वापस लौटेंगे.

जानकारी के लिए बता दें कि परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की सगाई 13 मई को दिल्ली के कपुरथला हाउस में हुई थी. इस इंगेजमेंट में दोनों के करीबी लोग मौजूद थे.

परी की बहन प्रियंका चोपड़ा भी इंगेजमेंट में शामिल हुई थीं लेकिन शादी अटेंड करने वो नहीं पहुंचीं. प्रियंका चोपड़ा ने सोशल मीडिया के जरिए इस कपल को शादी की बधाई दी है.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button