विश्व
US Capital Of Georgia Atlanta Gun Shooting 3 People Killed In Evans Street In Southwest Atlanta

US Gun Shooting: अमेरिका में जॉर्जिया (Georgia) की राजधानी अटलांटा (Atlanta) में शनिवार (23 सितंबर) को एक शॉपिंग मॉल के पास गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया. पुलिस ने जानकारी दी कि इस घटना में कम से कम 3 लोगों की मौत हो गई. AP की रिपोर्ट के मुताबिक साउथ वेस्ट अटलांटा के इवांस स्ट्रीट पर (स्थानीय समयानुसार) दोपहर करीब 1:30 बजे एक व्यक्ति को गोली मारने की सूचना होमिसाइड अधिकारियों को दी गई.
गोलीबारी की सूचना मिलने के बाद होमिसाइड के अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे. शुरुआती जांच में पता चला की मरने वाले तीन लोगों के पास 2 लोग आए और गोलीबारी शुरू कर दी. AP की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने कहा कि उनमें से एक ने पिस्तौल भी निकाल ली और जवाबी फायरिंग की.