खेल

Pakistan Announced Squad For Odi World Cup 2023 Captain Babar Azam Team Shadab Khan

Pakistan Squad ODI World Cup 2023: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने विश्व कप 2023 के लिए टीम घोषित कर दी है. बाबर आजम की कप्तानी वाली टीम में हसन अली को भी शामिल किया गया है. तेज गेंदबाज नसीम शाह चोट की वजह से टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. नसीम एशिया कप 2023 के दौरान चोटिल हुए थे. शाहीन अफरीदी, हारिस रउफ और सलमान आगा टीम का हिस्सा हैं. शादाब खान को उप कप्तान बनाया गया है.

नसीम शाह पाकिस्तान के बेहतरीन गेंदबाजों की लिस्ट में शामिल हैं. लेकिन वे चोट की वजह से टूर्नामेंट से बाहर हो गए. पाकिस्तान ने शुक्रवार को टीम घोषित की. टीम ने हसन अल पर भरोसा जताया है. हसन जून 2022 से पाकिस्तान की वनडे टीम से बाहर हैं. उन्होंने आखिरी मुकाबला वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था. वे अनुभवी गेंदबाज हैं. इस समय टीम को उनकी सख्त जरूरत है. हसन ने 60 वनडे मुकाबलों में 91 विकेट लिए हैं.

पाकिस्तान ने काफी दिलचस्प अंदाज में टीम का एलान किया. पीसीबी ने अपने ऑफीशियल एक्स (ट्विटर) हैंडल पर वीडियो शेयर किया है. इसमें विश्व कप 2023 में खेलने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट और उनके वीडियो शामिल किए गए हैं.

कप्तान बाबर आजम के साथ-साथ फखर जमान, इमाम-उल-हक और मोहम्मद रिजवान भी टीम का हिस्सा हैं. इफ्तिखार अहमद और सलमान आगा पर भी सिलेक्शन कमेटी ने भरोसा जताया है. युवा खिलाड़ी मोहम्मद हारिस और सऊद शकील भी टीम का हिस्सा हैं. पाकिस्तान का एशिया कप 2023 में प्रभावी प्रदर्शन नहीं रहा. वह फाइनल तक भी नहीं पहुंच सकी थी. लेकिन अब वह नई रणनीति के साथ विश्व कप 2023 के लिए तैयार हो रही है.

विश्व कप 2023 के लिए पाकिस्तान की टीम : बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, फखर जमान, इमाम-उल-हक, अब्दुल्ला शफीक, मोहम्मद रिजवान, सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, सलमान अली आगा, मोहम्मद नवाज, उसामा मीर, हारिस रऊफ , हसन अली, शाहीन अफरीदी, मोहम्मद वसीम

यह भी पढ़ें : World Cup 2023: विश्व कप से पहले टीम इंडिया के सामने 3 चुनौतियां, कैसे दूर होगी ये दिक्कत?



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button