खेल

India Sri Lanka Asia Cup Final IND Vs SL Probable Playing 11 Latest Sports News

Asia Cup Final IND vs SL Playing 11: एशिया कप का फाइनल भारत और श्रीलंका के बीच कोलंबो में खेला जाएगा. वहीं, यह खिताबी मुकाबला भारतीय समयनुसार दोपहर 3 बजे शुरू होगा. बहरहाल, एशिया कप फाइनल के लिए रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम की प्लेइंग 11 क्या होगी? दरअसल, बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में विराट कोहली, हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव और मोहम्मद सिराज प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं थे. लेकिन फाइनल मुकाबले के लिए इन खिलाड़ियों के वापसी तकरीबन तय मानी जा रही है.

इन खिलाड़ियों की प्लेइंग 11 में वापसी तय

एशिया कप कप फाइनल के लिए प्लेइंग 11 में ऑलउंडर अक्षर पटेल की जगह वाशिंगटन सुंदर को मौका मिल सकता है. दरअसल, अक्षर पटेल पूरी तरह फिट नहीं है. इस कारण भारतीय टीम मैनेजमेंट ने वाशिंगटन सुंदर को अक्षर पटेल के बतौर रिप्लेसमेंट बुलाया है. इसके अलावा बांग्लादेश के खिलाफ नहीं खेलने वाले विराट कोहली, हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव और मोहम्मद सिराज की वापसी के बाद सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी और प्रसिद्ध कृष्णा को बाहर बैठना पड़ सकता है.

भारतीय टीम की संभावित प्लेइंग 11-

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), इशान किशन, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रात बुमराह और मोहम्मद सिराज

श्रीलंका की संभावित प्लेइंग 11-

पथुम निसांका, कुसल परेरा, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चैरिथ असलांका, धनंजय डी सिल्वा, दासुन शनाका (कप्तान), डुनिथ वेललेज, सहान अराचिगे, प्रमोद मदुशन और मथीशा पथिराना

कोलंबो में आमने-सामने होगी दोनों टीमें

एशिया कप का खिताबी मुकाबला भारत और श्रीलंका के बीच कोलंबो में खेला जाएगा. दोनों टीमें कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में आमने-सामने होगी. हालांकि, ऐसा माना जा रहा है कि बारिश के कारण मुकाबला देरी से शुरू हो सकता है.

ये भी पढ़ें-

IND vs SL Colombo Weather Forecast: क्या भारत-श्रीलंका फाइनल बारिश की भेंट चढ़ेगा? जानिए कैसा रहेगा कोलंबो का मौसम

IND Vs SL Final Live Streaming: फ्री में कब, कैसे और कहां देख सकते हैं भारत तो श्रीलंका के बीच खेले जाने वाला फाइनल

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button