मनोरंजन

Gadar 2 Vs OMG 2 Box Office Collection Day 3 Sunny Deol Film Beats Pathaan Akshay Kumar Movie Collects Rs 18 Crores

Gadar 2 Vs OMG 2 Box Office Collection Day 3: बॉक्स ऑफिस पर सनी देओल की फिल्म गदर 2 ने कमाई के मामले में गर्दा उड़ा दिया है. हर दिन कमाई के आंकड़े बढ़ रहे हैं और कई रिकॉर्ड टूट रहे हैं. वहीं अक्षय कुमार की फिल्म ओएमजी 2 को भी तीसरे दिन जंप मिला है और शुरुआती दो दिनों से बेहतर कमाई हुई है. जानिए दोनों फिल्मों ने तीन दिन में कितनी कमाई की है.

तीसरे दिन गदर 2 का कलेक्शन (Gadar 2 Box Office Collection Day 3)

  • संडे को इस फिल्म ने 49.50 से 51.50 करोड़ के आसपास कमाई की है. बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक इस फिल्म को तीसरे दिन 18% का सॉलिड जंप मिला है.
  • पहले दिन शुक्रवार को गदर 2 ने 40.10 करोड़ की कमाई की. दूसरे दिन शनिवार को 43 करोड़ कमाए. तीसरे दिन यानि रविवार की छुट्टी का फायदा सनी देओल को मिला और इसकी कमाई करीब 51 करोड़ तक पहुंच गई.
  • तीसरे दिन की हाफ सेंचुरी के साथ इस फिल्म ने पठान के तीसरे दिन की कमाई का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. शाहरुख खान स्टारर इस फिल्म ने तीसरे दिन 39 करोड़ की कमाई की थी.
  • तीन दिनों की टोटल कमाई की बात करें तो इस फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर करीब 134 करोड़ की कमाई कर ली है.

तीसरे दिन ओएमजी 2 का कलेक्शन (OMG 2 Box Office Collection Day 3)

  • अक्षय कुमार, पंकज त्रिपाठी और यामी गौतम की इस फिल्म ने भी संडे को शानदार कमाई की है. पॉजिटिव रिव्यू और वर्ड ऑफ माउथ का पूरा असर इसकी कमाई पर दिखा है. संडे को इस फिल्म ने 16.50-18 करोड़ के करीब कमाई की है.
  • शुरुआती दो दिनों के मुकाबले संडे को इस फिल्म को 15% का ग्रोथ मिला है.
  • पहले दिन, शुक्रवार को फिल्म को 10 करोड़ की ओपनिंग मिली. शनिवार को फिल्म ने 15 करोड़ की कमाई की. अब संडे, रविवार को इसकी कमाई 18 करोड़ तक पहुंच गई है.

आपको बता दें कि अभी 15 अगस्त की छुट्टी का फायदा भी इन दोनों फिल्मों को मिलेगा. ट्रेड एनालिस्ट्स की मानें तो गदर 2 अपने पांच दिनों के वीकेंड में 200 करोड़ के करीब कमा लेगी. तो वहीं अक्षय कुमार की फिल्म भी 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर सकती है.

बॉक्स ऑफिस पर गदर 2 की इस कमाई से मेकर्स बहुत खुश हैं. सनी देओल ने कहा है कि उन्हें इस बात का अंदाजा भी नहीं था कि फिल्म को लोग इतना पसंद करेंगे. वहीं इस फिल्म में तारा सिंह के बेटे की भूमिका में नज़र आने वाले उत्कर्ष शर्मा ने हालिया इंटरव्यू में ये इशारा भी कर दिया है कि गदर 3 की तैयारी चल रही है.

यह भी पढ़ें

बहन ईशा देओल ने अपनी फैमिली के लिए रखी गदर 2 की स्क्रीनिंग, सरप्राइज देने पहुंच गए भाई Sunny Deol और बॉबी देओल, रेयर तस्वीरें

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button