British Security Minister Tom Tugendhat Speak On Vijay Mallya And Nirav Modi In India

UK Minister In India: अरबपति भगोड़े विजय माल्या और नीरव मोदी के प्रत्यर्पण के लिए भारत के लगातार प्रयास के बीच ब्रिटिश रक्षा मंत्री टॉम तुगेंदट (Tom Tugendhat) ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने पीटीआई भाषा से बातचीत के दौरान कहा कि यूनाइटेड किंगडम का ऐसी जगह बनने का कोई इरादा नहीं है, जहां न्याय से बचने की कोशिश करने वाले छिप सकें.
ब्रिटिश रक्षा मंत्री ने विशिष्ट मामलों का हवाला दिए बिना कहा कि प्रत्यर्पण से संबंधित मामलों में कानूनी प्रक्रियाओं का पालन किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा, ”हम दोनों (यूके और भारत) के पास कानूनी प्रक्रियाएं हैं, जिनसे गुजरना होगा, लेकिन यूके सरकार बिल्कुल स्पष्ट है, हमारा ऐसी जगह बनने का कोई इरादा नहीं है, जहां न्याय से बचने की कोशिश करने वाले छिप सकें.”
नीरव मोदी और विजय माल्या हैं फरार
बता दें कि नीरव मोदी भारत में पंजाब नेशनल बैंक से 14 हजार करोड़ रुपये से अधिक के लोन की धोखाधड़ी और मनी-लॉन्ड्रिंग के मामले का आरोपी है और उसे भगोड़ा घोषित किया जा चुका है. फिलहाल वो ब्रिटेन में शरण लिए हुए है. पिछले साल ब्रिटेन हाई कोर्ट ने नीरव मोदी की अपील को खारिज करते हुए भारत प्रत्यर्पण पर मुहर लगा दी थी. वहीं, मार्च 2016 में ब्रिटेन भाग गया माल्या 9,000 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के मामले में फरार है.
भारत को लेकर ये बोले ब्रिटिश रक्षा मंत्री
एनएसए अजीत डोभाल के साथ उनकी बातचीत के बारे में पूछे जाने पर, ब्रिटिश सुरक्षा मंत्री ने कहा कि “हम अपने दोनों देशों की सुरक्षा और हमारे नागरिकों की समृद्धि, देश और विदेश में अपना व्यवसाय संचालित करने की उनकी क्षमता के बारे में बात कर रहे हैं, लेकिन हम उन चुनौतियों के बारे में भी बात कर रहे हैं जिनका सामना हम कर रहे हैं.” गौरतलब है कि सुरक्षा पहल पर द्विपक्षीय सहयोग को बढ़ावा देने और जी-20 भ्रष्टाचार विरोधी मंत्रिस्तरीय बैठक में भाग लेने के लिए ब्रिटिश रक्षा मंत्री टॉम तुगेंदट तीन दिवसीय यात्रा पर भारत में हैं.
ये भी पढ़ें: Human Dog: इंसान से ‘कुत्ता’ बनने वाले शख्स ने बताई दिल की बात, कहा- वह जानवर की तरह जीना नहीं चाहता