IND Vs WI 4th T20 Live Updates India Playing Against West Indies Match Highlights Central Broward Regional Park Stadium Turf Ground Lauderhill Florida

West Indies vs India, 4th T20I: अब से कुछ देर में अमेरिका के फ्लोरिडा में भारत और वेस्टइंडीज के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का चौथा मुकाबला खेला जाएगा. यह मैच टीम इंडिया के लिए करो या मरो से कम नहीं है. क्योंकि अगर भारतीय टीम आज हार जाती है तो पांच मैचों की सीरीज गंवा देगी. ऐसे में हार्दिक पांड्या की टीम यह मैच जीतकर सीरीज 2-2 की बराबरी पर लाना चाहेगी. दूसरी तरफ वेस्टइंडीज की नजरें आज ही सीरीज अपने नाम करने पर रहेंगी. वेस्टइंडीज की टीम पिछले सात साल से भारत के खिलाफ टी20 सीरीज नहीं जीत पाई है. कैरेबियाई टीम ने 2016 में आखिरी बार टीम इंडिया के खिलाफ टी20 सीरीज जीती थी.
हेड टू हेड आंकड़े
भारत और वेस्टइंडीज के बीच अब तक कुल 28 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान टीम इंडिया ने 18 मैचों में जीत दर्ज की है. वहीं वेस्टइंडीज को सिर्फ 9 मैचों में जीत नसीब हुई है. हालांकि, एक मैच का कोई रिजल्ट नहीं निकला था.
इन खिलाड़ियों पर रहेंगी नजरें
भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जाने वाले चौथे टी20 में यशस्वी जायसवाल, सूर्यकुमार यादव और संजू सैमसन के प्रदर्शन पर सभी की नजरें रहेंगी. टीम इंडिया के ये तीनों ही खिलाड़ी विस्फोटक खेल के लिए जाने जाते हैं और फ्लोरिडा के इस मैदान पर रन बनाना आसान होता है. वहीं वेस्टइंडीज की टीम के जॉनसन चार्ल्स, निकोलस पूरन और कप्तान रोवमैन पॉवेल पर फैंस के नजरें टिकी रहने वाली हैं.
पिच रिपोर्ट
फ्लोरिडा के इस स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए काफी मुफीद रहती है. यहां हमें हाई स्कोरिंग मुकाबला देखने को मिल सकता है. इस मैदान पर कोई भी लक्ष्य चेज किया जा सकता है. टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करने का फैसला कर सकती है.
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन- यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह और उमरान मलिक.
वेस्टइंडीज की संभावित प्लेइंग इलेवन- ब्रेंडन किंग, काइल मेयर्स, जॉनसन चार्ल्स, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), रोवमैन पॉवेल (कप्तान), शिमरन हेटमायर, रोमारियो शेफर्ड, जेसन होल्डर, अकील होसेन, अल्ज़ारी जोसेफ और ओबेड मैककॉय.